त्वचा के कैंसर से बचा सकते हैं एंटी-ऑक्सीडेट्स, आइए जानें कैसे...

त्वचा के कैंसर से बचा सकते हैं एंटी-ऑक्सीडेट्स, आइए जानें कैसे...

न्यूयॉर्क:

मेलानोमा पीड़ित व्यक्तियों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स का इस्तेमाल, इलाज का एक प्रभावी तरीका साबित हो सकता है। मेलानोमा, त्वचा के कैंसर का प्रमुख कारण होता है। जो व्यक्ति मेलानोमा से पीड़ित है, वह अपने सामान्य भोजन में चुकंदर, पालक, ब्रॉक्ली, स्ट्रॉबेरी और सूखे मेवों को शामिल कर, शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा को आसानी से बढ़ा सकता है।

वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन में यह भी कहा गया है कि त्वचा के कैंसर के सबसे खतरनाक रूप में पुराने ट्यूमर की कोशिकाओं छोटे ट्यूमर की कोशिकाओं से अलग व्यवहार करती हैं। शोध के अनुसार “एन-एसीटिलसिस्टीन (एनएसी) एंटीऑक्सीडेंट, त्वचा में पाए जाने वाले डरमल फाइब्रोब्लास्ट्स कोशिकाओं में मेलानोमा कोशिकाओं को नष्ट करता है”।

इसे साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने 25 से 35 तथा 55 से 65 साल की उम्र वाले स्वस्थ लोगों की डरमल फाइब्रोब्लास्ट्स पर अध्ययन किया।

यह शोध ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)