World Asthma Day 2017: अस्थमा पीड़ित बच्चे क्या खाएं और क्या नहीं...

World Asthma Day 2017: अस्थमा पीड़ित बच्चे क्या खाएं और क्या नहीं...

World Asthma Day 2017: बच्चों को दूध में हल्दी मिलकार पिलाएं.

दिल्ली और दिल्ली जैसे ही कई महानगरों में अस्थमा ने भयंकर रूप ले लिया है. यह बच्चों और उम्र तराज लोगों को ज्यादा शिकार बना रहा है. इसका कारण है उनकी कमजोर इम्यूनिटी. महानगरों में अस्थमा के बढ़ते मामलों की वजह यहां का प्रदूषण स्तर भी है. शायद यही वजह है कि इस साल वर्ल्ड अस्थमा डे की थीम भी ‘अस्थमा: बेहतर वायु, बेहतर सांस’ रखी गई है.

-------------------------------------------------------------------
मर्दों की सख्त त्वचा के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय
आज जान लो वो बातें, जो मां ने तुम्हें कभी नहीं बताई... 
गर्मियों में लड़कों की टफ और लड़कियों की सॉफ्ट स्किन के लिए घरेलू नुस्खे
---------------------------------------------------------------------

बच्चों को अस्थमा आसानी से अपना शिकार बना लेता है. एक बार अस्थमा की गिरफ्त में आने के बाद इससे छुटकारा पाना लगभग नामुम‍किन है. जब बच्चे अस्थमा का शिकार होते हैं तो कई बातों की सावधानी रखनी होती है. यहां तक की इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि वे क्या खाएं और क्या नहीं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि अस्थमा के दौरान बच्चे को खाने में क्या दें और क्या नहीं- 

क्या खिलाएं- 

 
food
  • अगर बच्चे को अस्थमा की शिकायत है तो हल्का भोजन ही दें. लेकिन ध्यान रहे कि उसे यह महसूस न हो कि वह बीमार है. कई बार अस्‍थमा उतना सुस्त नहीं बनाता जितना की यह सोच बच्चों को सुस्त बना देती है कि उन्हें अस्थमा है. 
  • जब आप अस्थमा से ग्रसित बच्चे को खाना दे रहे हों, तो उसका हल्का होना जरूरी है. क्योंकि बच्चों के मामले में हाई कैलोरी युक्त सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकता है. 
  • कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी आप बच्चों को अस्थमा से फायदा पहुंचा सकते हैं. उन्हें शहद के साथ मुनक्का दें. इससे फायदा होगा. 
  • कोशिश करें कि आपके बच्‍चे को गरम पानी पीने की आदत पड़े यह उनके लिए अच्छा है. 
  • बच्चों को दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां दें. साथ ही उन्हें सलाद खाने की आदत ड़ालें. सलाद में मौसमी सब्जी गाजर, टमाटर, खीरा, ककड़ी वगैरह दें. 
  • हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक होती है. बच्चों को दूध में हल्दी मिलकार पिलाएं. 

क्या न दें
 
fusion food
  • अस्थमा के रोगी बच्चे को खाने में खट्टी चीजें न दें. 
  • बहुत ज्यादा ठंडा पानी न पीने दें. कोशिश करें की घर में एक मिट्टी का घड़ा ले आएं और उसी का पानी बच्चों को दें. 
  • जितना हो सके चावल देने से बचें. 
  • अस्थमा से पीडि़त बच्चों को केला, कचालू, अरबी, फूलगोभी वगैरह न खाने की सलाह दी जाती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com