Khajoor For Beauty: रोजाना खजूर का सेवन कर स्किन और बालों को रख सकते हैं हेल्दी

Beauty Benefits Of Dates: खजूर न्यूट्रिएंट का खजाना है. खजूर को डेट्स के नाम से भी जाना जाता है. खजूर का रोजाना सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. खजूर का सेवन कर स्किन और बालों को हेल्दी रख सकते हैं.

Khajoor For Beauty: रोजाना खजूर का सेवन कर स्किन और बालों को रख सकते हैं हेल्दी

Khajoor For Beauty: खजूर को कई व्यंजन में स्वाद को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

खास बातें

  • खजूर के सेवन से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है.
  • खजूर चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद कर सकता है.
  • खजूर में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं.

Beauty Benefits Of Dates:   खजूर न्यूट्रिएंट का खजाना है. खजूर को डेट्स के नाम से भी जाना जाता है. खजूर का रोजाना सेवन सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है, ये तो हममें से ज्यादातर लोग जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि खजूर को सुंदरता के लिए फायदेमंद माना जाता है. जी हां खजूर के सेवन से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. दरअसल खजूर में मिनरल्स, शुगर, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम जैसे कई तत्व पाए जाते हैं. इतना ही नहीं इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाया जाता है. खजूर को कई व्यंजन में स्वाद को बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. 5-8 खजूर के साथ दिन की शुरूआत करने से शरीर को दिनभर एक्टिव और एनर्जेटिक रख सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं खजूर कैसे सुंदरता में फायदेमंद हो सकता है.

स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है खजूरः

1. झुर्रियोंः

चेहरे पर पड़ी झुर्रियां सुंदरता को खराब करने का काम करती हैं. अगर आप भी झुर्रियों की समस्या से परेशान हैं तो डाइट में खजूर को शामिल करें. खजूर में विटामिन सी, विटामिन डी आदि के गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

Brighter Skin Diet: त्वचा को चमकदार बनाने के लिए रोज खाएं ये चार चीजें

e78g02b

चेहरे पर पड़ी झुर्रियां सुंदरता को खराब करने का काम करती हैं.  

2. बालोंः

खजूर के सेवन से बालों को हेल्दी और मजबूत रखा जा सकता है. खजूर में एंटी ऑक्‍सीडेंट्स हेयर फॉलिकल्‍स को पैदा करने में मददगार होता है. खजूर का रोजाना सेवन कर आप अपने कमजोर बालों को मजबूत बना सकते हैं.

3. एंटी-एजिंगः

लंबे समय तक जवां और सुंदर दिखना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में खजूर को शामिल करें. खजूर में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं. खजूर का दूध के साथ सेवन करने से स्किन को लंबे समय तक जवां बनाएं रख सकते हैं. 

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Food For Diabetes: ये फाइबर रिच फ़ूड डायबिटीज को कंट्रोल करने में करेंगे आपकी मदद
Thyroid Veg Diet: वेजिटेरियन हैं तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर थायराइड को कर सकते हैं कंट्रोल
Butter Chicken Golgappa: क्या आपने अभी तक नहीं आजमाया यह यूनिक कॉम्बो (Recipe Inside)
Late Night Snacks: देर रात भूख करती है परेशान तो ट्राई करें ये पांच हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन
Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद ले सकते हैं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स