इतनी चिलचिलाती गर्मी में खुद को हाइड्रेटिड और ताज़ा रखने के लिए तरबूज से बेहतर क्या होगा, जो न केवल खाने में स्वादिष्ट होता है, साथ ही शरीर के लिए लाभकारी भी है. तरबूज वजन कम करने में भी बहुत सहायक है. प्रोटीन और नुट्रिएंट्स से भरपूर तरबूज नाश्ते का एक बहुत अच्छा विकल्प भी है. आयुर्वेदिक डॉ शिल्पा अरोड़ा के अनुसार तरबूज के अंदर 94% पानी, लाइसोपीन, पोटैशियम और बहुत सारे नुट्रिएंट्स होते है जो हमारे स्वास्थ के लिए बहुत फायदेमंद है.विशेषज्ञों के मुताबिक तरबूज का सेवन रात के बजाए दिन में ही करना चाहिए. रात में तरबूज़ खाना हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसे कई कारण हैं जैसे :
1. तरबूज रात में पाचन क्रिया के अनुकूल नहीं होता.२. तरबूज को रात में खाने से पेट की आंतों में दर्द और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जिससे आपका पेट अगले दिन अपसेट भी हो सकता है.
३. तरबूज में मीठे की मात्रा ज्यादा होती है, जिसकी वजह से इसका रात में सेवन करने से ये मोटापा बढ़ा सकता है.आयुर्वेद क्या कहता हैडॉ धन्वंतरी त्यागी के अनुसार- 'आयुर्वेद के अनुसार रात में तरबूज या किसी भी फल को नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इससे दस्त और कब्ज़ जैसी परेशानी हो सकती हैं. तरबूज और अन्य फल खाने का सही समय सुबह या दोपहर में होता है उसके बाद नहीं. तरबूज को हमेशा ताजा ही खाना चाहिए.'

जायके के इस सफर में एनडीटीवी फूड के साथ स्वाद की दुनिया से पाएं लज़ीज रेसिपी और हेल्थ टिप्स. हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्विटर पर हमें फॉलो करें. यू-ट्यूब चैनल पर पाएं लज़ीज और स्वादिष्ट रेसिपी और फूड वीडियोज.
Tags: