कैटरीना का कहना है कि अच्छा खाना उनके चेहरे पर खुशी ले आता है
कैटरीना ने अपनी डाइट से जुड़े सीक्रेट्स को खोला.
हम सबके अंदर एक फूडी होता है. जो कभी मीठे को देखकर तो कभी खट्टे पर ललचाता जरूर है. और ठीक ऐसा ही होता है बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी. जी हां, अच्छा खाना या मनपसंद फूड भला किसके मूंह में पानी नहीं लाएगा. ऐसे ही खाने के प्रेमियों में शामिल हैं बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ. कैटरीना का कहना है कि अच्छा खाना उनके चेहरे पर खुशी ले आता है. और उन्हें खाना बहुत लुभाता है. अच्छे भोजन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
जगह अलग, स्वाद अलग कैटरीना ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी डाइट से जुड़े सीक्रेट्स को खोला. जब मुंबई और दिल्ली की बात आती है, तो कैटरीना को स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है. कैटरीना ने कहा कि मैं स्ट्रीट फूड के लिए मरती हूं. मुझे लगता है कि दिल्ली में आपके लिए कई विकल्प हैं. वहां बंगाली मार्केट की चाट, कबाब से लेकर चांदनी चौक के परांठे हैं. मैं सबकुछ खाना चाहती हूं.
भले ही वह खाने की शौकीन हैं लेकिन वह अपनी फिटनेस को लेकर भी जागरूक हैं और रोजाना जिम में व्यायाम करती हैं. पर आप अगर इन सबके बावजूद अपनी जुबान को देना चाहते हैं ऐसा ही कुछ खास मजा तो हम आपको बताते हैं विकल्पों के बारे में. रोज-रोज घर का खाना खाकर हर कोई बोर हो जाता है.
इसके चलते कई बार चटपटा खाने की जबरदस्त क्रेविंग हो जाती है. हालांकि इस क्रेविंग से पार पाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि फूडीज अक्सर इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर कौन सा खाना इस क्रेविंग को जल्द से जल्द मिटा कर सकता है.
अगर आपका भी चटपटा खाने का मन कर रहा है और जल्द से जल्द अपनी क्रेविंग मिटाना चाहते हैं, तो जरूर ट्राई करें ये बेस्ट स्ट्रीट फूड्स...
जब भी आप कभी मुंबई जाएं और आपको चटपटा खाने की क्रेविंग हो, तो बेझिझक वड़ा पाव ट्राई करे. वड़ा पाव एक ऑल-इन-वन क्रेविंग किलिंग स्नैक है. इसे आप समोसा, भूजिया, रॉ बनाना, शेजवान सॉस के साथ भी खा सकते हैं.
रोल
'रोल' आप कभी भी कहीं भी खा सकते हैं और क्रेविंग मिटाने में ये खासा कारगर भी साबित होता है. क्रेविंग मिटाने के लिए आप चिकन, पनीर, चाईनीज, इंडियन किसी भी रोल का मजा उठा सकते हैं.
चटपटा शब्द सुनते ही जिस चीज को खाने का सबसे ज्यादा मन करता है... वो है 'चाट' और 'गोलगप्पे'. चटपटी चाट और गोलगप्पे सबसे बेस्ट क्रेविंग किलिंग फूड होते हैं. ज्यादातर लोग अपनी क्रेविंग मिटाने के लिए सबसे पहले यही खाते हैं.
छोले भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. छोले भटूरे को सबसे बेस्ट स्ट्रीट फूड भी कहा जा सकता है. क्रेविंग मिटाने के लिए छोले भटूरे भी एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं.