Christmas 2018: क्रिसमस पर बनाएं ये 5 स्पेशल और आसान कुकीज, यहां है रेसिपी...

Christmas 2018: क्रिसमस आने वाला है और स्कूलों और बाजार में इसके स्वागत की झलक आप साफ देख सकते हैं. हर साल दिसंबर महीने में दुनियाभर में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है.

Christmas 2018: क्रिसमस पर बनाएं ये 5 स्पेशल और आसान कुकीज, यहां है रेसिपी...

Christmas 2018: क्रिसमस आने वाला है और स्कूलों और बाजार में इसके स्वागत की झलक आप साफ देख सकते हैं. हर साल दिसंबर महीने में दुनियाभर में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है. क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस पर सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) विश करते हैं. इसके साथ ही साथ बच्चों को इस दिन किसी खास का इंतजार रहता है, जी हां आप समझ ही गए होंगे बच्चों को इस दिन इंतजार रहता है संता का. संता का पूरा नाम संता निकोलस था. उन्होंने अपना पूरा जीवन यीशू को समर्पित किया है. संता ईसा मसीह की मृत्यु के तकरीबन 280 साल बाद मायरा में पैदा हुए थे. उन्हें लोगों की मदद करना पसंद था और इसलिए ही वे क्रिसमस की रात बच्चों को गिफ्ट दिया करते थे. तो क्यों न इस बार आप भी बच्चों और दोस्तों के संता बनें... कैसे, अरे हम बता रहे हैं न आपको कुछ ,खास रेसिपी जिन्हें आप अपने हाथों से बनाकर उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं- 


क्रिसमस ब्राउनी रेसिपी (Christmas brownies Recipe)
 

chrismas brownies


क्रिसमस के मौके पर केक और कई प्रकार की कुकीज़ बनाई जाती है. इसी वजह से हम लेकर क्रिसमस स्पेशल ब्राउनी रेसिपी जिसका चॉकलेट भरा स्वाद बच्चों और बड़ों दोनों को ही पसंद आएगा. यह बनाने में काफी आसान है तो इस क्रिसमम स्पेशल ब्राउनी रेसिपी को घर पर जरूर ट्राई करें.

Iron Deficiency: क्या खाएं कि दूर हो आयरन की कमी और बढ़े हीमोग्लोबिन

 

इन 6 आदतों को बदलेंगे तो सर्दियों में सेहत रहेगी दुरुस्त...



शुगर कुकीज़ रेसिपी (Sugar cookies Recipe)
 

sugar cookies


संडे के दिन अगर आप चाय के साथ कुछ अच्छा खाना चाहते हैं, तो ये कुरकुरी शुगर कुकीज़ बनाना ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप रंग-बिरंगी आइसिंग देकर सुंदर भी बना सकते हैं.


स्पाइसी गुआवा कुकीज़ रेसिपी (Spicy guava cookies Recipe)
 

cookies

Winter Immunity: सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत दिलाएंगे अदरक के ये घरेलू नुस्खे...


स्पाइसी गुआवा कुकीज़ शाम की चाय के लिए एकदम सही स्नैक है. ​स्पाइसी गुआवा कुकीज़ को बनाना बेहद ही आसान है इन कुकीज़ को बनाने के लिए कुछ मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है. कुकीज़ का यह अलग स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा.

नो बेक कुकीज़ रेसिपी (No bake cookies Recipe)
 

no bake cookies


कुकीज़, जिन्हें बेक करके नहीं बनाया जाता है. ये केवल ओटमील और पीनट बटर से तैयार किए जाते हैं. ये बनाने में काफी आसान है और इस इज़ी रेसिपी के फोलो करके आप भी घर पर कुकीज़ बना सकते हैं. इतना ही नही आप इन्हें घर पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं.


बेकिंग पाउडर बिस्कुट रेसिपी (Baking powder biscuits Recipe)
 

baking powerd biscuits

 

Sarson Benefits: क्या हैं सरसों के फायदे, पढ़ें मक्के की रोटी और सरसों का साग बनाने का आसान तरीका...

बेकिंग पाउडर बिस्कुट को सुनहरे रंग का होने तक बेक करें. ये अंदर से मुलायम और बाहर से नमी वाली बनावट जैसे दिखाई देते हैं. भारतीय स्वाद देने के लिए आप इनके ऊपर जीरा छिड़क सकते हैं. या फिर गर्मा-गर्म बिस्कुट पर मक्खन लगा सकते हैं. करीब आधा कप कद्दूकस किए चैडर चीज़ को सूखी सामग्री में भी मिला सकते हैं, जिसे बाद में आप ताज़ा भुने चेरी टमाटर और ताज़ा बैज़ल के साथ सर्व कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.