Diabetes: ग्रीन टी है डायबिटीज में फायदेमंद, ब्लड शुगर लेवल को रखती है कंट्रोल! और भी हैं कई स्वास्थ्य लाभ

Blood Sugar Level: ग्रीन टी डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है. टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) के रोगियों के लिए ग्रीन टी काफी फायदेमंद मानी जाती है. ग्रीन टी में एंटीआक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. 

Diabetes: ग्रीन टी है डायबिटीज में फायदेमंद, ब्लड शुगर लेवल को रखती है कंट्रोल! और भी हैं कई स्वास्थ्य लाभ

Blood Sugar Level: ग्रीन टी डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है

खास बातें

  • क्या ग्रीन टी डायबिटीज (Diabetes) में फायदेमंद हो सकती है!
  • जानें ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए ग्रीन टी के फायदे.
  • यहां जानें ग्रीन टी के और भी कई कमाल के फायदों के बारे में.

Green Tea For Diabetes:चाय के कई लाभ हो सकते हैं, लेकिन अगर वह चाय ग्रीन टी (Green Tea) हो तो क्या कहने. ग्रीन टी डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है. टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) के रोगियों के लिए ग्रीन टी काफी फायदेमंद मानी जाती है. ग्रीन टी में एंटीआक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. चाय आपका दिन ज्यादा सक्रिय बनाती है. 3000 से अधिक किस्मों के साथ एक कप चाय दुनिया भर में पानी के बाद सबसे अधिक पिया जाने वाला पेय है. भारतीय चाय के प्रति अपने लगाव के लिए जाने जाते हैं, और सर्दियों में यह कई लोगों के लिए एक आदत बन जाती है. यहां जानें ग्रीन टी कैसे बल्ड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल में फायदेमंद मानी जाती है... 

डायबिटीज में लगती है ज्यादा भूख, तो ये 4 स्नैक्स हैं कमाल, ब्लड शुगर लेवल भी होगा कंट्रोल!

ग्रीन टी के फायदे | Benefits Of Green in Hindi

- एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह कोलेस्ट्रोल को कम करने और स्वस्थ कोशिकाओं तेजी से वृद्धि करने में मदद साबित होती है.

- इसमें चीनी मिलाकर इसका प्रयोग चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए फेस स्क्रब के रूप में भी कर सकते हैं. 
- ग्रीन टी एक बेहतरीन टोनर है, जो कि बंद पड़े रोम छिद्रों को खोलने में मदद करती है. 

दुबलेपन से छुटकारा पाने, तेजी से वजन बढ़ाने के लिए ऐसे बनाएं डाइट चार्ट, नेचुरल तरीके से मिलेगी हेल्दी बॉडी 

- आंखों के आसपास सूजन को कम करने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है. इसे बालों को साफ करने और उन्हें स्वस्थ रखने में भी प्रयोग किया जा सकता है. 

366k5tGreen Tea Diabetes: ग्रीन टी ब्लड शुगर लेवल को कर सकती है कंट्रोल!

कैसे बनाएं ग्रीन टी - How To Make Green Tea

ग्रीन टी से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए, इसमें दूध, चीनी, क्रीम और यहां तक कि शहद भी न मिलाएं. उबलते पानी में एक चम्मच ताजी पत्तियों को मिलाएं और 2 से 3 मिनट रखने के बाद ही इसे पिएं. इसका रोजाना दो-तीन कप सेवन किया जा सकता है.

ये बीज ब्लड शुगर और डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए हैं रामबाण इलाज! जानें कैसे करें इन बीजों का सेवन

ग्रीन टी डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद!
 

- ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल्स भरपूर मात्रा में होता है. पॉलीफेनॉल्स असल में एंटी-ऑक्सीडेंट व एंटी फ्लेमेटरी होते हैं, जो डायबिटीज के मरीजों में दिल के रोगों के खतरे को कम करने में मददगार है.

- ग्रीन टी उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो डायबिटीज से जूझ रहे हैं, क्योंकि डायबिटीज मेटाबॉलिक सिस्टम को बेहतर बनाती है. 

वजन घटाने के लिए मशहूर लो कार्ब डाइट प्लान के हैं कई स्वास्थ्य लाभ, ये हैं डाइट में कम कार्ब लेने के तरीके

dfba7phoGreen Tea Diabetes: डायबिटीज को मैनेज करने के लिए करें ग्रीन टी का सेवन

- ग्रीन टी में जीरो कैलोरी होती है, जो वजन कम करने में भी मदगार होती है. जब आप वजन कम करते हैं तो इंसुलिन की सेंसिविटी बढ़ती है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने का काम करती है.

- ग्रीन टी में मौजूद कैटेशिन इंसुलिन के प्रभाव को कम करता है. यह कार्बस के प्रभाव को कम कर सकता है.

- ग्रीन टी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है और यह कोलेस्ट्रोल एवं ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार है. 

- इसमें कैफीन की मात्रा कम होती है. जो लोग अपने कैफीन सेवन पर ध्यान देते हैं उनके लिए यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है.
अगर आपको ग्रीन टी कड़वी लगती है तो आप उसमें जरा सा शहद मिलाकर पी सकते हैं. 

(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

भुट्टा, मूंगफली और खाना खाने के बाद तुरंत पानी पीना हो सकता है खतरनाक! ये हो सकते हैं नुकसान...

छोटे कद वाले न हों परेशान, ये 8 फूड हैं लंबाई बढ़ाने में कमाल, रोजाना सेवन कर तेजी से बढ़ेगी हाइट! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चाय-कॉफी के बिना इन 4 नेचुरल तरीकों से करें एनर्जी बूस्ट, खराब पाचन, हाई ब्लड प्रेशर और तनाव से मिलेगा छुटकारा