Eid Special Shahi Tukda: ईद के मौके पर शाही टुकड़ा खिलाकर गेस्ट्स को करें इम्प्रेस- Recipe Inside

इफ्तार पार्टी और रमजान के दौरान इनमें से बहुत से व्यंजनों को लोग बहुत चाव से बनाकर खाना पसंद करते हैं.

Eid Special Shahi Tukda: ईद के मौके पर शाही टुकड़ा खिलाकर गेस्ट्स को करें इम्प्रेस- Recipe Inside

खास बातें

  • डिजर्ट के रूप में शाही टुकड़ा सर्व करने के लिए परफेक्ट साबित होगा.
  • ब्रेड के स्लाइस से तैयार होने वाला डिजर्ट बहुत ही पॉपलुर है.
  • शाही टुकड़ा को विभिन्न प्रकार से बनाया जाता है.

भारत में मुगलई खाने को काफी पसंद किया जाता है. बोटी कबाब, कढाही मुर्ग, मुर्ग शाही कोरमा और बिरयानी मुगल रसोई की बेहतरीन रेसिपीज हैं जो नॉनवेजिटेरियन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. ये सभी ऐसे लाजबाव व्यंजन हैं जिन्हें खास मौके के अलावा फेस्टिव सीजन के दौरान भी तैयार किया जाता है. इफ्तार पार्टी और रमजान के दौरान इनमें से बहुत से व्यंजनों को लोग बहुत चाव से बनाकर खाना पसंद करते हैं. नॉनवेजिटेरियन डिशेज के अलावा कुछ डिजर्ट रेसिपीज हैं जिन्हें रमजान या ईद के मौके पर बनाया जाता है और उन्हीं में से एक है शाही टुकड़ा. ब्रेड के स्लाइस से तैयार होने वाला डिजर्ट बहुत ही पॉपलुर है.

2f7l61h8

जैसाकि हम सभी जानते हैं ईद का त्योहार नजदीक है, इस मौके पर काफी घरों में ईद की पार्टी का आयोजन होगा, ऐसे में ​डिजर्ट के रूप में शाही टुकड़ा सर्व करने के लिए परफेक्ट साबित होगा. शाही टुकड़ा 'डबल का मीठा' का चेचेरा भाई है जोकि हैदराबाद में काफी प्रचलित है. स्वाद और प्रस्तुति में एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं, सिर्फ मोटाई के मामले में डबल का मीठा और शाही टुकडा के बीच अंतर होता है. बता दें कि शाही टुकड़ा को विभिन्न प्रकार से बनाया जाता है. जिनमें खुबानी का शाही टुकड़ा और शाही टुकड़ा विद पाइनएप्पल भी शामिल हैं. लेकिन, इन सबमें शाही टुकड़ा विद रबड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

कैसे बनाएं शाही टुकड़ा विद रबड़ी | शाही टुकड़ा विद रबड़ी रेसिपी

इस फेस्टिव डिजर्ट को ब्रेड स्लाइस के साथ बनाया जाता है. सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारों को काटकर अलग कर लें, फिर इन स्लाइस त्रिकोण आकार में काटकर कर तेल में तल लें. ब्रेड स्लाइस को तलने के बाद इन्हें चाशनी में सोख करें. जो इस डिश को स्पेशल बनाता है वह है इस पर डाले जाने वाली रबड़ी. चाशनी में डिप स्लाइस को एक सर्विंग डिश में लगाएं और इस पर रबड़ी डालें, इसी के साथ इस पर कटे हुए पिस्ता और बादाम से गार्निश करके इसे सर्व करें.

शाही टुकड़ा विद रबड़ी की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.


Egg Muffins: कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने का है मन तो ट्राई करें प्रोटीन से भरपूर एग मफिन्स
Mango Lassi Ice cream: लॉकडाउन के दौरान घर बैठे मजा लें आम से बनने वाली इस मजेदार आइसक्रीम का- Video Inside

Kairi Bhaji: गर्मी के मौसम में कच्चे आम से बनाएं महाराष्ट्र की यह लोकप्रिय डिश (Recipe Inside)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sahi Mushroom: सनडे डिनर को शाही मशरूम की इस रेसिपी के साथ बनाएं स्पेशल- Recipe Inside