Avdhesh Painuly | Updated: November 06, 2019 13:58 IST
Fish Oil: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड बहुत जरूरी है
Fish Oil: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) बहुत जरूरी है. इसलिए हमें ऐसे चीजों का सेवन करना चाहिए जिसमें यह एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता हो. ओमेगा 3 फैटी एसिड ट्यूना, हलिबेट, शैवाल, क्रिल्ल जैसी मछलियों में पाया जाता है. शररी में इस एसिड की कमी को पूरा करने के लिए फिश ऑयल (Fish Oil) का उपयोग किया जाता है. मछली के तेल के सेवन से अनगिनत फायदे हो सकते हैं. लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं होता है. फिश ऑयल के के फायदे वजन घटाना (Weight Loss) से लेकर त्वचा (Skin), बाल (Hair), और हडड्यिों को मजबूत रखने तक कई हैं. इसमें मौजूद डीएचए और ईपीए नामक तत्व परफेक्ट बॉडी शेप (Body Shape) बनाए रखने में भी मदद कर सकता है. यह ऑयल फिश कैप्सूल्स के रूप में भी आता है. फिश ऑयल के फायदे (Fish Oil Benefits) जानकर आप हैरान हो जाएंगे. कई लोग फिश ऑयल कैप्सूल्स बेनिफिट्स (Fish Oil Capsules Benefits) के बारे में जानना चाहते हैं, साथ ही फिश ऑयल के नुकसान (Disadvantages Of Fish Oil) क्या हैं इसको लेकर लोगों में शंका रहती है. तो आज हम यहां बता रहे हैं मछली के तेल के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में...
ओमेगा-3 की खुराक से लगेगा पढ़ने में बच्चों का मन
मछली खाने के फायदों से आप बखूबी परिचित होंगे, लेकिन मछली का तेल भी आपके शरीर के लिए वरदान साबित हो सकता है. जी हां, मछली का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व कई बीमारियों से बचाने के साथ-साथ त्वचा के स्वास्थ्य को भी बरकरार रखने का काम करते हैं.
ओमेगा-3 फैटी एसिड कम करता है डिप्रेशन की समस्या
- मछली के तेल का सेवन हड्डियों को स्वस्थ रख सकता है. यह हड्डी संबंधी रोग ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) यानी कमजोर हड्डियों को ठीक करने में मदद कर सकता है. इसका सेवन आपकी हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को बढ़ाता है और हड्डियों के कम होते घनत्व को रोकने में मदद करता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड मछली के तेल में मौजूद होता है.
सीफूड घटा सकता है बूढ़े लोगों में अल्ज़ाइमर का ख़तरा
- मछली के तेल के सेवन से वजन घटाया जा सकता है. एक शोध के मुताबिक, 6 ग्राम रोजाना मछली का तेल शरीर से अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद कर सकता है.
- फिश ऑयल सप्लीमेंट इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाकर टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फिलहाल, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है.
- मछली के तेल के कैप्सूल त्वचा को बेहतर बनाकर आपकी सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद ओमेगा-3 पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड (PUFA) का उपयोग त्वचा के कई रोगों के इलाज और रोकथाम के लिए किया जा सकता है.
बच्चे का दिमाग तेज़ करने के लिए प्रेग्नेंट महिलाएं खाएं फिश
- मछली के तेल के फायदे में नेत्र विकार से बचना भी शामिल है. इसका सेवन उम्र के साथ बढ़ती आंखों की समस्याओं को कम करने में सहायक पाया गया है. इसकी वजह मछली के तेल में मौजूद भरपूर ओमेगा-3 फैटी एसिड है.
Diabetes Diet: डायबिटीज में ये 5 फूड खाना हो सकता है खतरनाक, ब्लड शुगर लेवल पर पडे़गा असर!
- मछली का तेल रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसमें मौजूद इकोसैपेंटेनोइक एसिड (EPA) और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (DHA) आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप खुद को हृदय संबंधी बीमारियों से बचा सकते हैं.
- मछली के तेल के फायदे यकीनन कई हैं. यह त्वचा के साथ ही बालों के स्वास्थ्य को भी बनाए रखता है. फिश ऑयल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड की वजह से बाल घने और मजबूत होते हैं. यह बालों की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करता है.
Cough And Cold: सर्दी, खांसी और जाम है गला तो घर पर इन चीजों से बनाएं काढ़ा, सर्दी का रामबाण इलाज
- फिश स्पलीमेंट खाने के बाद स्किन पर किसी तरह के लाल निशान या रैशेज दिखाई दें तो इसका सेवन करना बंद कर दें. डॉक्टरी सलाह के बिना इसका सेवन न करें.
- मछली के तेल से बने कैप्सूल खाने शुरू किए है और इसके बाद कमर में दर्द की शिकायत हो रही है तो डॉक्टर से इस बारे में बात जरूर करें.
Foods For Hair Growth: घने, काले और लंबे बालों की चाहत को ये फूड्स करेंगे पूरा! रोजाना करें सेवन
- कैप्सूल खाने के बाद कई बार जीभ का स्वाद खराब हो जाता है. इसका कारण ये कैप्सूल भी हो सकते हैं.
- बदहजमी,डायरिया,उल्टी की परेशानी है तो इन कैप्सूल का सेवन न करें. अपनी मर्जी से इसे न खाएं.
- कैप्सूल खाने के बाद पेट में गैस या डकार आ रहे हैं तो इनका सेवन बंद कर दें. यह इस तेल की वजह से भी हो सकता है.
- मछली के तेल से बने कैप्सूल पचाने में परेशानी होती है. कुछ लोगों को इसे खाने के बाद बुखार, छिंके, जुकाम या गले में खराश की परेशानी भी आ सकती है.
Banana Benefits: केला खाने के फायदे जानकर आपको नहीं होगा यकीन! जाने केले के कई स्वास्थ्य लाभ
फिश ऑयल की गंध की वजह से कई लोग इसे उपयोग में नहीं लाते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Indian Cooking Tips: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट कश्मीरी दम आलू, देखें रेसिपी वीडियो
सर्दियों में इस बार जरूर ट्राई करें गुड़ से बनी इस स्वादिष्ट रोटी को, देखें वीडियो
Natural Beauty Tips: इन 5 प्राकृतिक चीजों से लाएं चेहरे पर ग्लो, दमकती रहेगी त्वचा!
Headache Home Remedies: इन घरेलू नुस्खों से छूं मंतर हो जाएगा सिरदर्द, बीमारियों से रहे दूर!
सर्दियों में जरूर खाएं आंवला मुरब्बा, घर पर मुरब्बा बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी
Comments