सोने से पहले करेंगे ये काम, तो गहरी आएगी नींद; स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा कई बीमारियों से रहेंगे हमेशा दूर!

Before Bed Meal: सोने से पहले क्या खाएं (What To Eat Before Bed) और क्या न खाएं. यह सवाल अक्सर लोगों के दिमाग में उठता है. ज्यादातर मामलों में सोने से पहले कुछ न खाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि यह आपकी नींद (Sleep) में खलल डाल सकता है.

सोने से पहले करेंगे ये काम, तो गहरी आएगी नींद; स्ट्रेस से मिलेगा छुटकारा कई बीमारियों से रहेंगे हमेशा दूर!

Before Bed Meal: सोने से पहले कर लिए ये 5 पांच काम तो होगा...ऐसा!

खास बातें

  • सोने से पहले करें ये पांच काम होगा ये फायदा!
  • रात को सोने से पहले ये काम करना है फायदेमंद.
  • यहां जानें सोने से पहले क्या करना चाहिए.

Before Bed Meal: सोने से पहले क्या खाएं (What To Eat Before Bed) और क्या न खाएं. यह सवाल अक्सर लोगों के दिमाग में उठता है. ज्यादातर मामलों में सोने से पहले कुछ न खाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि यह आपकी नींद (Sleep) में खलल डाल सकता है. पूरे दिन के काम और थकान (Fatigue) के बाद हर किसी की बस एक ही चाहत होती है कि रात को मजेदार और गहरी नींद (Deep Sleep) आए, लेकिन, कई बार सब कुछ ठीक होने के बाद भी नींद नहीं आती. न कोई तनाव (Stress) और न ही कोई परेशानी, फिर भी नींद नहीं आने की वजह (Reason For Not Sleeping At Night) अक्सर हम समझ नहीं पाते. कई बार इसके पीछे की वजह होता है आपका आहार (Diet). जी हां, रात को लिया गया आहार भी आपकी नींद को खासा प्रभावित करता है. आप डिनर (Dinner) में क्या खा रहे हैं यह इस बात को तय कर सकता है कि आपको आने वाली नींद गहरी होगी या नहीं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि रात को अच्छी नींद पाने के लिए आपको डिनर में क्या खाना चाहिए...

Karishma Kapoor ने फैमिली के लिए बनाया केक; आप भी बैठे हैं खाली तो किचन में आजमाएं हाथ! (Recipe Inside)

अच्छी नींद चाहिए तो सोने से पहले खाएं ये फूड्स | What Can You Eat Before Bed To Help You Sleep

1. सोने से पहले खाएं केले

केले में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं. कार्बोहाइड्रेट्स ट्रिप्टोफेन बनाने में मदद करता है जो दिमाग को अच्छी नींद दिलाता है. इसके अलावा केले में काफी अच्छी मात्रा में मैग्नेशियम भी पाया जाता है, जो मसल्स और नसों को आराम दिलाता है. साथ केले में फाइबर होता है जो आपकी नींद में फायदेमंद हो सकता है.

अंगूर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए हैं अचूक उपाय, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी होगा कंट्रोल! जानें अंगूर के फायदे और नुकसान

banana 650x400Foods To Eat Before Bed: सोने से पहले केला खाने से अच्छी नींद आ सकती है.

अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल करें ये पांच जूस, नेचुरल तरीके से घटेगा Body Fat और मोटापा!

2. सोने से पहले लें एक ग्लास दूध

वैज्ञानिक तौर प्रोटीन ट्रिप्टोफेन के ब्लॉक्स बनाते हैं और दूध इनसे भरपूर होता है. सोने से पहले दूध लेना काफी अच्छा माना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार भी दिन का अंत एक ग्लास गर्म दूध से किया जाए तो यह बेहतर होता है. यह दिमाग को शांत करता है. इतना ही नहीं इसमें बहुत सारा कैल्शि‍यम होता है, जो नींद को बाधि‍त होने से बचाता है. 

milkFoods To Eat Before Bed: सोने से पहले एक गिलास दूध भी फायदेमंद हो सकता है

तेजी वजन घटाने के लिए हल्दी है असरदार, नेचुरल तरीके से वजन घटाने के लिए आसान उपाय है यह सुपरफूड!

3. सोने से पहले लें शहद

सोने से पहले शहद लेना अच्छा विकल्प माना जाता है. शहद का पॉजिटिव असर पूरे शरीर पर रहता है. शहद एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी ऑक्सीडेंट्स है. शहद भी ट्रिप्टोफेन के प्रोडक्शन का काम करता है.

4. सोने से पहले लें बादाम 

बादाम अच्छे फैट, अमीनो एसिड और मैग्नेशियम से भरपूर होते हैं. ये अच्छी नींद की तमन्ना को पूरा करने में कारगर है. अगर आपको नींद नहीं आ रही तो बादाम अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. इससे तेज नींद आने में मदद मिलती है और साथ ही नींद गहरी भी आती है. आप चाहें तो बादाम को शहद के साथ ले सकते हैं या फिर एक ग्लास गर्म दूध के साथ भी. 

सुबह नाश्ता न करने से होते हैं ये गंभीर नुकसान, इन 5 चीजों को ब्रेकफास्ट में करें शामिल, नहीं होंगी बीमारियां! 

badam milkFoods To Eat Before Bed:  बादाम को शहद के साथ ले सकते हैं या फिर एक ग्लास गर्म दूध के साथ भी. 

5. सोने से पहले लें दलिया

दलिया हमेशा एक अच्छा आहार माना गया है. यह हल्का होता है इसलिए से पचाने में दिक्कत नहीं होती. एक कटोरी दलिया रात के समय एक अच्छा मील साबित हो सकता है. दूध, शहर, केले या बादाम के साथ दलिया रात के समय में लिया जा सकता है. यह हल्का होता है इसलिए पचाने में आसानी होती है और पाचन तंत्र अपना काम आसानी से कर लेता है. दूध, शहर, केले या बादाम के साथ दलिया आपकी अच्छी नींद की गारंटी होती है.

अचार का ज्यादा सेवन यौन स्वास्थ पर डालता है असर, बढ़ा सकता है कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी के लिए भी खतरनाक!

(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता).

और खबरों के लिए क्लिक करें

कैल्शियम का भंडार हैं ये पांच सुपरफूड्स, ब्लड प्रेशर करेंगे कंट्रोल, मजबूत होंगी हड्डियां, डायबिटीज डाइट में करें शामिल!

इन पांच हेल्दी चीजों को खाली पेट खाना हो सकता है खतरनाक, दिल, पेट और पाचन को हो सकता है नुकसान!

एसिडिटी के घरेलू उपाय में कमाल हैं ये 5 चीजें, जल्द मिलेगा आराम, पेट की गैस का होगा तुरंत इलाज!

ये तीन ड्रिंक्स डायबिटीज को करेंगी कंट्रोल, Blood Sugar लेवल के लिए भी हैं असरदार!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खानपान को लेकर कहीं आप भी तो नहीं करते हैं ये 5 गलतियां, जानें रोजाना कितने तेल का करें सेवन?