'गोश्त का हलवा' कभी सुना है इसके बारे में, यहां हैं 5 अनोखे और अलग तरह के हलवा

आप चाहें मीठा खाना पसंद न भी करते हों, फिर भी हमारी सलाह है कि कम से कम एक बार तो इन 'अजीबो-गरीब' हलवों का लुत्फ ज़रूर उठाना चाहिये...

'गोश्त का हलवा' कभी सुना है इसके बारे में, यहां हैं 5 अनोखे और अलग तरह के हलवा

किसी भी शहर के पुराने इलाकों में तरह-तरह के पारंपरिक पकावानों को चखने का मौका मिलता है

हलवा बनाने में जितनी मेहनत लगती है, उसे चखने में उतना ही मज़ा आता है. आमतौर पर हम रवा, आटा, बेसन,
गाज़र के हलवे का ज़िक्र करते हैं. लेकिन खाने में स्वाद के साथ-साथ क्रियेटिविटी ढूंढ़ निकालने वाले कुछ जुनूनी लोग
ऐसे भी हैं जिन्होंने इस आम डेजर्ट में थोड़ा-बहुत जोड़-घटाव कर इसे नया रूप दे दिया. आप चाहें मीठा खाना पसंद न भी करते हों, फिर भी हमारी सलाह है कि कम से कम एक बार तो इन 'अजीबो-गरीब'
हलवों का लुत्फ ज़रूर उठाना चाहिये...

1. गोश्त का हलवा

halwa


लो जी, मीट लवर्स की लिस्ट में एक और मज़ेदार डिश जुड़ गया है. अब उन्हें मीठे स्वाद में भी इस लोकप्रिय
इंग्रीडियेंट को चखने का मौका मिलेगा. मेमने के कीमे को दूध, देसी घी, इलाइची और केसर के साथ इस डिश को
तैयार किया जाता है.

Weight Loss: पेट की चर्बी कैसे कम करें? यहां पढ़ें डाइट ट‍िप्स और वजन घटाने के उपाय

2. एलो वेरा का हलवा

halwa

अब तक जिस एलो वेरा को आप त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे थे, वजन कम
करने के लिए पानी में इसका रस घोलकर पीते आ रहे थे, क्या कभी सोचा आपने कि इसका हलवा भी बन सकता है!
जनाब, ये कोई नई डिश नहीं है. पारंपरिक तौर पर इसे घेवर का हलवा कहते हैं. 
Skin Care During Monsoon: मानसून में कैसे रखें त्वचा का ख्याल, जानें एक्सर्पट नम्रता सोनी से


3. प्याज़ का हलवा

halwa


कल्पना करके देखिये, कैसा स्वाद होगा इस डिश का जिसे प्याज़ और चीनी मिलाकर तैयार किया जाता है! इसे पकाने
के लिए सबसे पहले सफेद प्याज़ को घी में भूनें, फिर गाढ़े दूध में इसे डालकर पकाएं. अंत में चीनी मिलाएं और ड्राई
फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें.

Weight Loss: सिर्फ तीन चीजों से बनने वाला यह जूस वजन घटाने में कर सकता है आपकी मदद

4. काली गाज़र का हलवा

halwa


अगर आप वहीं पुराना गाज़र का हलवा खा-खाकर बोर हो चुके हैं, तो वाराणसी की इस मज़ेदार डिश का लुत्फ ज़रूर
उठाएं. इसे मीठे योगहर्ट और अखरोट के साथ तैयार किया जाता है. इस डेज़र्ट के इंग्रीडियेंट सुनकर ही मुंह में पानी आ
गया न!

Karwa Chauth 2019 Date: कब है करवाचौथ, पढ़ें कैसे करें व्रत, पूजा विधि, करवा चौथ की तैयारियां, कैसे खोलें करवाचौथ का व्रत, और फास्टिंग टिप्स

5. अदरक-हल्दी का हलवा

halwa


हल्दी और अदरक खाने से शरीर में गर्मी आती है, इसलिए इसे आमतौर पर कड़ाके की ठंड के मौसम में बनाया जाता
है. इसे खाने से बीमारियां तो दूर रहती ही हैं, काफी देर तक भूख भी नहीं लगती. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com