Empty Stomach Foods: खाली पेट इन चीजों का सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Foods To Avoid Empty Stomach: सुबह का खाना वो मील होता है जो हम रातभर के खाली पेट के बाद खाते हैं इसलिए हमें हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए.

Empty Stomach Foods: खाली पेट इन चीजों का सेवन सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Empty Stomach Foods: कभी-कभी हम कुछ छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज करते हुए उनको खा लेते हैं.

खास बातें

  • हममें से ज्यादातर लोग सुबह हेल्दी नाश्ता करना पसंद करते हैं.
  • सुबह खाली पेट सेब के सेवन से बीपी की समस्या हो सकती है.
  • टमाटर की तासीर गर्म होती है.

Foods To Avoid Empty Stomach:  सुबह का खाना वो मील होता है जो हम रातभर के खाली पेट के बाद खाते हैं इसलिए हमें हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए. लेकिन कभी-कभी हम कुछ छोटी-छोटी चीजों को नजर-अंदाज करते हुए उनको खा लेते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. सुबह खाली पेट खट्टी चीजों का सेवन भी सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें सुबह खाने से पेट गैस, अपच की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं कुछ चीजों को खाने से वजन भी बढ़ सकता है. हममें से ज्यादातर लोग सुबह हेल्दी नाश्ता करना पसंद करते हैं जो लाइट और पोषण से भरपूर हो. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिन्हें सुबह खाली पेट नहीं खाना चाहिए.

सुबह खाली पेट न करें इन चीजों का सेवनः

1. सेबः

सेब एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. कहावत भी है कि एक सेब रोजाना खाने से डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सुबह खाली पेट सेब सेहत को फायदा कि जगह नुकसान पहुंचा सकता है. सुबह खाली पेट सेब के सेवन से बीपी की समस्या हो सकती है.

stnguu7o

सेब एक ऐसा फल है जिसे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है.Photo Credit: iStock

2. अमरूदः

अमरूद को विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है. अमरूद एक खट्टा फल है. अमरूद का खाली पेट सुबह सेवन नहीं करना चाहिए. इसको सुबह खाने से पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

3. टमाटरः

टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे लगभग हर घर में हर दिन इस्तेमाल किया जाता है. टमाटर को हम सलाद, चटनी, सब्जी, सूप और जूस के रूप में इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सुबह खाली पेट टमाटर खाने से सीने में जलन की समस्या हो सकती है. 

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Soya Poha Recipe: सोया पोहा के साथ रेगुलर पोहा को दें पोषण का ट्विस्ट
Sindhi Phakki: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए सूखे मेवे, नट्स और सीड्स से बनाएं गए इस पाउडर का करें सेवन
Diet For Heart Health: दिल को बीमारियों से बचाने के लिए डाइट में इन चीजों को जरूर करें शामिल
Flaxseed For Weight Loss: वजन घटाने में मददगार है अलसी, ये हैं अन्य फायदे
Breakfast special: सुबह नाश्ते में बनाएं गरमा-गरम स्वादिष्ट आलू के पराठे, यहां है रेसिपी