हेल्दी हार्ट के लिए, संडे टू मंडे खाओ अंडे

हेल्दी हार्ट के लिए, संडे टू मंडे खाओ अंडे

लंदन:

आपने टी.वी पर वह एड तो देखा ही होगा ‘ संडे हो या मंडे, रोज़ खाओ अंडे’। तो इसी बात को शोधकर्ताओं ने रिसर्च में खोज़ने की कोशिश की। जी हां, हाल ही में एक एक नए अध्ययन से यह बात सामने आई कि उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन या अंडों के सेवन से हृदय रोग नहीं होता है। उच्च कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन यानि खाने में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज़्यादा होना या नियमित तौर पर एक अंडा खाने से हृदय रोग का खतरा नहीं होता। ऐसे व्यक्तियों में भी जिनके परिवार में पीढ़ी-दर पीढ़ी हृदय रोग की समस्या रही हो, उनमें भी कोलेस्ट्रॉल और अंडे के सेवन से हृदय रोग का खतरा नहीं रहता।  

अगर ऐसा कहा जाता था कि उच्च कोलेस्ट्रॉल या प्रतिदिन एक अंडा खाने से कोरोनरी हृदय रोग के साथ सामान्य कैरोटिड आर्टरी की दीवार अधिक मोटा होने का खतरा बढ़ता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने इस तथ्य को नाकरते हुए, नियमित रूप से अंडा खाना सही बताया है।  

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खतरा उन व्यक्तियों को भी नहीं होता है, जिनमें अनुवांशिक तौर पर कॉलेस्ट्रॉल युक्त भोजन से हृदय रोग होने की संभावना होती है। 

इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल मेटाबॉलिज़्म को प्रभावित करने वाले एपीओई 4 फीनोटाइप प्रोटीन की मौजूदगी वाले व्यक्तियों में भी इसका कोई संबंध नहीं मिला है। 
 


हृदय रोग के जोखिमों का पता लगाने के लिए साल 1984-1989 के बीच क्योपियो इसेमिक हार्ट डिसीज (केआईएचडी) शोध किया गया था। इस शोध में वैज्ञानिकों ने 42-60 वर्ष की आयु के 1,032 पुरुषों की आहार आदतों का अध्ययन किया था। 

वैज्ञानिकों ने इस शोध का 21 सालों तक अनुसरण किया। शोध में शामिल प्रतिभागियों में 230 पुरुषों को एक बार हृदयाघात हुआ था और 32.5 प्रतिशत प्रतिभागियों को एपीओई 4 प्रोटीन की मौजूदगी मिली। 

शोध में शामिल उच्चतम नियंत्रण समूह वाले प्रतिभागियों के दैनिक आहार में 520 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल और एक अंडा शामिल था। 

वैज्ञानिकों का निष्कर्ष है कि उच्च कोलेस्ट्रॉल या प्रतिदिन एक अंडे के सेवन का हृदया रोग के साथ कोई संबंध नहीं है। 

यह शोध पत्रिका 'अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रीशन' में प्रकाशित हुआ है। 

 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)