Aradhana Singh | Updated: October 30, 2020 19:10 IST
Special Recipe: विदेशों में धूमधाम से मनाया जाने वाला हैलोवीन अब भारत में भी मनाया जाता है.
Halloween Special Recipe: हर साल 31 अक्टूबर के दिन हैलोवीन डे मनाया जाता है. हैलोवीन यूरोपीय देशों में मनाया जाने वाला एक फेस्टिवल है. वहां इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बच्चे घर-घर जाकर Happy Halloween की विश देते हैं और मीठा जैसे चॉकलेट्स या कैंडी लेते हैं, वहीं इस मौके पर घर के बड़े पूर्वजों की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. इस त्योहार को मनाने का तरीका जरा सा अलग है. दूसरे त्योहारों पर जहां सभी नए कपड़े पहन कर सज-संवर कर तैयार होते हैं, वहीं हेलोवीन पर लोग डरावना रूप लेते हैं. इस दिन डरावना मेकअप किया जाता है. विदेशों में धूमधाम से मनाया जाने वाला 'Halloween' कुछ सालों से भारत में भी यूथ के बीच काफी पॉपुलर हुआ है. और अब इसे भारत में भी धूम-धाम से मनाया जाता है.
हैलोवीन पार्टी के लिए इस बार बनाएं ये खास केक जो लोग मीठा खाने के शौकीन है उन्हें नमी वाला यह चॉकलेट केक काफी पसंद आएगा. चॉकलेट और कॉफी के टेस्ट वाला केक को खाने से आपने आप को रोक नहीं पाएंगे. इस हैलोवीन नाइट पार्टी में झटपट से केक बनाने के लिए आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. केक डिश हैलोवीन डे के लिए पूरी तरह परफेक्ट है.रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
Karwa Chauth Sargi: करवा चौथ स्पेशल सरगी, जानें सरगी में किन चीजों को करें शामिल!
चॉकलेट और कॉफी के टेस्ट वाला केक को खाने से आपने आप को रोक नहीं पाएंगे.
1 कप मैदा
1 कप पीसी हुई चीनी
1/2 कप कोको पाउडर
1 टी स्पून बेकिंग पाउडर
1 टी स्पून बेकिंग सोडा
1/2 टी स्पून नमक
1 टी स्पून कॉफी पाउडर
1/2 कप तेल
1/2 कप गर्म पानी
1/2 कप ठंडा दूध
1 टेबल स्पून वनीला एसेंस
1 अंडा, फेंटा हुआ
एक बाउल में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कॉफी पाउडर को मिला लें.
इन्हें एक तरफ रख दें.
एक बाउल में 1/2 कप तेल और 1/2 कप गर्म पानी दोनों को मिला लें। इसे थोड़ा ठंडा होने दें.
जब यह हो जाए तो इसमें दूध और वनीला एसेंस डालें। अच्छे से मिक्स करें.
इसमें फेंटा हुआ अंडा डालें.
अब इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद गीली सामग्री को सूखी सामग्री में डालकर एक साथ मिलाएं.
इसे अब तेल लगे बेकिंग टिन में डालें.
इसे 35 से 40 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें. इसमें टूथपिक लगाकर चेक करें कि वह साफ बाहर निकल रही है.
इसे स्मूद बनाने के लिए इस पर चॉकलेट सॉस लगा सकते हैं.
फेमस गाने सेकेंड हैंड जवानी को अपनी आवाज देने वाली मिस पूजा खुद को कैसे रखती हैं फिट, जानें उनकी डाइट के बारे में. फ़ूड वीडियो के लिए NDTV ज़ायका सब्सक्राइब करें
हर साल 31 अक्टूबर के दिन हैलोवीन मनाया जाता है. लोवीन पार्टी में वेन्यू को मकड़ी के जाले, निशाचर प्राणियों, कंकालों और लॉन के डरावना प्रॉप्स से सजाया जाता है. इस दिन कॉस्टयूम पार्टियों का बेहद क्रेज़ होता है. हैलोवीन पार्टी में जाने वाले लोग चुड़ैलों, भूतों, सुपरहीरो और राजकुमारियों जैसे लोकप्रिय पात्रों की तरह तैयार होते हैं. और डरावने मेकअप करते हैं.
हैलोवीन हर साल ( October) 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. अमेरिकी देशों में ये उत्सव पूर्वजों की याद में मनाया जाता है. हैलोवीन की शुरुआत सबसे पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी. ईसाई समुदाय के लोगों में हैलोवीन को लेकर मान्यता है कि भूतों का गेटअप करने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है. इसलिए वो इस तरह से इस दिन को मनाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
सर्दियों में आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में करेंगे मदद ये सात बेहतरीन मौसमी फल
Healthy Winter Diet: सर्दियों में तिल के लड्डू खाने से शरीर को मिलते हैं, ये 4 जबरदस्त लाभ!
प्रोटीन से भरपूर इस चना दाल इडली को अपने ब्रेकफास्ट में करें शामिल
Benefits Of Coconut Oil: हेल्थ के लिए फायदेमंद है कोकोनट ऑयल, जानें ये 7 शानदार लाभ
Comments