Bel Sharbat Benefits: बेल का शरबत पीने के 5 बेजोड़ लाभ

Health Benefits Of Bel Sharbat: बेल, एक ऐसा पेड़ है जिसका हर भाग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. बेल गर्मियों का मौसमी फल है. बेल के शरबत के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है.

Bel Sharbat Benefits: बेल का शरबत पीने के 5 बेजोड़ लाभ

Bel Sharbat Benefits: बेल के शरबत के सेवन से कब्ज को कम करने में मदद मिलती है.

खास बातें

  • बेल में एंटी-फंगल, एंटी-पैरासाइट गुण होते हैं.
  • बेल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है.
  • बेल के शरबत से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं.

Health Benefits Of Bel Sharbat: बेल, एक ऐसा पेड़ है जिसका हर भाग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. बेल का हिंदूओं के लिए धार्मिक महत्व भी है. इसकी पत्तियां भगवान शंकर को चढ़ाई जाती हैं. गर्मियों का मौसम चल रहा है. गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है. लेकिन पानी की पूर्ति के लिए कई फलों का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. और उन्हीं में से एक है बेल. बेल गर्मियों का मौसमी फल है. बेल के शरबत के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है. बेल में टैनिन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन और आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं. इतना ही नहीं बेल के शरबत के सेवन से कब्ज, बवासीर, डायरिया जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है. बेल में एंटी-फंगल, एंटी-पैरासाइट गुण होते हैं जो कि डाइजेशन के लिए अच्छे माने जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बेल का शरबत पीने के फायदों के बारे में बताते हैं.

बेल का शरबत पीने के फायदेः (Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayde) 

1. पेटः

बेल का शरबत पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार माना जाता है. बेल का शरबत पीने से आपको गैस, कब्ज और अपच की समस्या में आराम मिल सकता है. 

3d8njm1g

बेल का शरबत पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार माना जाता है. Photo Credit: iStock

2. वजनः

मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो बेल का शरबत पिएं. बेल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके शरबत को पीने से वजन को तेजी से घटाया जा सकता है.

3. डिहाइड्रेशनः

गर्मियों के मौसम में बेल के शरबत का सेवन करना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती. इसके अलावा ये डिहाइड्रेशन और लू जैसी समस्या से भी बचाने में मदद कर सकता है. 

क्या है Coronavirus 'Double Mutant', कैसे बना है और कितना खतरनाक है? पूरी जानकारी

4. हाई ब्लड प्रेशरः

बेल के शरबत के सेवन से हाई ब्लड और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें लिपिड प्रोफाइल और ट्राइग्लिसेराइड्स को कंट्रोल करने की क्षमता है. जो हाई ब्लड और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं.

5. डायबिटीजः

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई ज्ञात इलाज नहीं है इसे खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है. आपको बता दें कि बेल के शरबत का सेवन करने से भी डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं. क्योंकि बेल में लैक्सेटिव्स होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Sabudana Khichdi: इस नवरात्रि क्लासिक साबूदाना खिचड़ी से हटकर इस यूनिक कीटो-फ्रेंडली रेसिपी को करें ट्राई

Navratri Rajbhog Recipe: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस नवरात्रि ट्राई करें ये स्पेशल राजभोग स्वीट

Navratri Prasad For Nine Days 2021: नवरात्रि में मां दुर्गा को नौ दिन चढ़ाएं नौ अलग-अलग प्रसाद, यहां जानें पूरी लिस्ट!

Vrat-Special Breakfast: इस नवरात्रि एक बूंद तेल के साथ बनाएं ये व्रत स्पेशल ब्रेकफास्ट रेसिपी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Chaitra Navratri 2021: इस बार नवरात्रि में अपने फेवरेट फलों से बनाएं ये चार मजेदार लस्सी