High-Protein Diet: हेल्दी रहने के लिए अंडे को डाइट में करें शामिल, जानें ये 5 बेहतरीन लाभ

High-Protein Diet: अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है. अंडे में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन,मिनरल्स, फास्फोरस, सेलेनियम, कैल्शियम और जिंक के तत्व पाए जाते हैं.

High-Protein Diet: हेल्दी रहने के लिए अंडे को डाइट में करें शामिल, जानें ये 5 बेहतरीन लाभ

अंडे में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर में अच्‍छे कॉलेस्‍ट्रोल यानी कि एचडीएल बनाता है.

खास बातें

  • अंडे में कैलोरी की मात्रा कम पाई जाती है.
  • अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है.
  • अंडे का सेवन करना आंखों के लिए अच्छा माना जाता है.

High-Protein Diet: हेल्थ के लिए फायदेमंद है अंडे का सेवन करना. अंडे में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है. अंडे में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन,मिनरल्स, फास्फोरस, सेलेनियम, कैल्शियम और जिंक के तत्व पाए जाते हैं. प्रोटीन हमारे शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है वहीं कैल्‍शियम से दांतों और हड्डियों को मजबूती मिलती है. खास बात यह है कि अंडे में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर में अच्‍छे कॉलेस्‍ट्रोल यानी कि एचडीएल बनाता है. अंडे कई बीमारियों को दूर रखने में हमारी मदद कर सकता है. अंडे का सेवन करना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. तो चलिए हम आज आपको बताते हैं अंडे के फायदों के बारे में.

अंडे कई बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगारः

1. कोलेस्ट्रॉलः

अंडे में अच्छे कोलेस्ट्रॉल यानि एचडीएल पाया जाता है. जो हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने का काम कर सकता है. अंडे के सेवन से खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है. अंडे का सेवन करना हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है.

2. आंखोंः

अंडे का सेवन करना आंखों के लिए अच्छा माना जाता है. अंडे की जर्दी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. अंडे में विटामिन A भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जो आंखों के लिए जरूरी माना जाता है.

3.  प्रोटीनः

अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है. क्योंकि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. जो शरीर को हेल्दी रखने के लिए जरूरी माना जाता है. प्रोटीन और अमीनो एसिड के लिए डाइट में अंडे को शामिल करें. ये हेल्थ के लिए लाभदायक हो सकता है.

High Protein Diet: वजन घटाने के लिए कैसे बनाएं स्टफ्ड चना दाल बिरई रोटी

r5s47hu

अंडे को प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत माना जाता है.

4. वेट लॉसः

अंडे में कैलोरी की मात्रा कम पाई जाती है. जो आपके वजन को कंट्रोल करने में मददगार हो सकता है. अंडे खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है जिससे जल्दी भूख नहीं लगती और हम बार-बार खाने से बच सकते हैं. 

5. आयरनः

आहार में सही मात्रा में पौष्टिक तत्वों का सेवन ना करने से शरीर में कई चीजों की कमी हो सकती हैं. और उन्हीं में से एक है आयरन की कमी. अंडे के पीले भाग में आयरन की अधिकता होती है. अंडे के सेवन से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.   

 फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Benefits Of Makhana: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है मखाना खाना, जानें ये 5 शानदार लाभ!

Health Benefits Of Asafoetida: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है हींग का इस्तेमाल, जानें ये 5 आश्चर्यचकित करने वाले लाभ

Weight Loss: टेस्ट ही नहीं वजन घटाने में भी मददगार है, ये हाई प्रोटीन मटर उपमा रेसिपी!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जानिए क्या हैं कुट्टू के आटे के फायदे, नवरात्रि में इस बार बनाएं ये पांच बेहतरीन व्यंजन