Sushmita Sengupta | Translated by: Aradhana Singh | Updated: August 31, 2020 15:26 IST
Home Remedies अजवाइन पानी पीने से गैस की समस्या नहीं होती
Home Remedies: शायद ही कभी हमने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए कभी इतना ध्यान दिया होगा जितना आज देते हैं . और यह समय है खुद के हेल्थ पे ध्यान देने का अगर हम अभी भी ध्यान नहीं देते हैं, तो चीजें बहुत अधिक गंभीर हो सकती हैं. जैसा कि हमें यह पता चला है, की कई ऐसी सामग्री हैं जिनका उपयोग करके हम स्वास्थ को बेहतर बना सकते हैं. अगर आफ हर रोज अपने स्वास्थ्य पे ध्यान नहीं दे पाते तो यह कई बीमारियों को अपके अंदर पनपा देगा इसलिए ऐसी बीमारियों के इलाज और रोकथाम के लिए आपके किचन में ऐसी कई चीजें है जो आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. तो हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बाताने का रहें हैं. जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करेगा जिससे आप स्वास्थ भी रहेंगे और आपका वजन भी कम हो सकता है. ऐसे मसाले जिनपे हम कभी ध्यान नहीं देते हल्दी, जीरा, अजवाइन, अदरक जैसे मसाले एंटीऑक्सिडेंट का खजाना हैं जो संक्रमण, फ्लू जैसी बीमारियों से बचाने का काम करती हैं.
Rice Water Health Benefits: चावल का पानी पीने से आपके शरीर में होंगे ये 5 फायदे
हल्दी: (Turmeric) सुनहरे रंग का हल्दी मसाला जो गुणों से भरा होता है जो सर्दी और खांसी के साथ बेचैनी को शांत करने में मदद करता है. यह आपको भीतर से भी एनर्जी देता है हल्दी में करक्यूमिन सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है. इससे इम्युनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.
अजवाइन :(Ajwian) अजवाइन से गैस और बदहजमी में तुरन्त राहत मिलती है. यह वजन घटाने के लिए भी अच्छा माना जाता यह जीवाणुरोधी और ऐंटिफंगल गुणों से भरपूर है
अदरक: (Ginger) अदरक गैस्ट्रिक अपच, पेट फूलना और जी मिचलाना जैसी बीमारियों के लिए एक पारंपरिक दवा है. इसके एंटीऑक्सिडेंट गुण दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं.डीके पब्लिशिंग हाउस की पुस्तक हीलिंग फूड्स के अनुसार, इसमें ऐसे गुण हैं, जो फ्लू, सिरदर्द और मासिक धर्म के दर्द के लिए एक बहुत उपयोगी दवा है.
नींबू: (Lemon) नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह सिर्फ पीने के लिए ही नहीं बल्की यह और भी चीजों में आपकी बॉड़ी को डिटॉक्सीफाई करने का काम करता है यह वजन को कम करने के लिए भी सबसे बेहतर नुस्खा है.
शहद: (Honey) शहद एक पारंपरिक औषधि है जो खांसी के लिए और बहुत से लोगों से लड़ने में हमारी मदद करती है शहद में ऐसे गुण होते है जो आपको रोगों से लड़ने में मदद करते हैं. को दबाने वाला, शहद में कई रोगाणुरोधी और विरोधी भड़काऊ गुण होते हैं.
एक बर्तन में एक गिलास पानी डालें, अब इसमें आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच अजवायन, आधा चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ) मिलाएं इसे उबालें फिर में एक चुटकी नींबू डालें, इसे 2-3 मिनट के लिए उबलने दें. अधिक टेस्ट के लिए शहद का एक चम्मच डालें.
Onam 2020: क्यों होता है ओणम का आखिरी दिन खास, इस फेस्टिवल के लिए बेस्ट हैं ये 4 रेसिपी
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहे
Foods for A Strong Digestive: डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में आपकी मदद करेंगे ये 6 फूड्स
High Protein Foods: हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर इन 4 फूड्स को अपनी डाइट चार्ट में करें शामिल
Weight Loss: अपने खाने में देना चाहते हैं एक अलग स्वाद तो डाइट में शामिल करें मसालेदार ककड़ी सलाद
Comments
Amazon Great Republic Day Sale: Get Great Discounts On Refrigerator, Mixer Grinder And More