Shakarpara Recipe: शाम की चाय के लिए एकदम परफेक्ट हैं हल्के मीठे शकरपारे- Recipe Video Inside

शकरपारे आमतौर पर त्योहार के मौके पर बनाएं जाते हैं लेकिन, कुछ लोग इसे आम दिनों में भी बना लेते हैं. दरअसल, एक कप गरमागरम चाय के साथ शकरपारे खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं.

Shakarpara Recipe: शाम की चाय के लिए एकदम परफेक्ट हैं हल्के मीठे शकरपारे- Recipe Video Inside

खास बातें

  • शकरपारा एक मीठा नमकीन स्नैक है.
  • दक्षिण भारत और उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है.
  • शकरपारे आमतौर पर त्योहार के मौके पर बनाएं जाते हैं.

शकरपारा एक मीठा नमकीन स्नैक है, दक्षिण भारत और उत्तर भारत में काफी लोकप्रिय है. शकरपारे आमतौर पर त्योहार के मौके पर बनाएं जाते हैं लेकिन, कुछ लोग इसे आम दिनों में भी बना लेते हैं. दरअसल, एक कप गरमागरम चाय के साथ शकरपारे खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं. ये बनाने में बेहद ही आसान होते हैं. इन्हें मैदे में ​चीनी मिलाकर भी बनाया जा सकता है या फिर चीनी की परत चढ़ा कर भी पर, दोनों का अपना अलग स्वाद होता है. यह ऐसा स्नैक है जिसे आप बनाकर एक सप्ताह तक एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.
jd0c0618

बड़ों के अलावा आप बच्चे भी इन्हें शौक से खाते हैं. सफर पर ले जाने के लिए भी अच्छा विकल्प है. शकरपारे बनाने के लिए आपको बस मैदा, चीनी, नमक, तेल, सूजी की जरूरत होती है. आप चाहे तो अपनी पसंद के ड्राई ​फ्रूटस भी मैदा गूंधते वक्त इसमें मिला सकते हैं, कुछ लोग इसमें तिल डालकर बनाना पसंद करते हैं. आप भी शकरपारे खाने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक बेहरीन रेसिपी वीडियो लेकर आए हैं जिसे एडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है.

घर पर कैसे बनाएं शकरपारे


1. सबसे पहले एक बाउल में मैदा लें, इसमें, पीसी हुई चीनी, नमक, दालचीनी पाउडर, तेल, सूजी और कटे हुई बादाम डालकर पानी मिलाते हुए नरम आटा गूंध लें.

2. गूूंधे हुए आटे को एक तरफ रख दें.
3. थोड़ी देर बाद आटा लें, सूखा मैदा छिड़कर इसे एक मोटी परत में रोटी के आकार में बेल लें.
4. चाकू लें और इस रोटी में से अपने मनचाहे आकार में शकरपारे काट लें.
5. गैस पर एक कढ़ाही में तेल गरम करें और शकरपारे फ्राई करें.
6. गोल्डन और क्रिस्पी होने तक इन्हें फ्राई करें और गरमागरम चाय के साथ इनका मजा लें. 

शकरपारे बनाने के लिए यहां देखें रेसिपी वीडियो: 

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Healthy Breakfast: नाश्ते में चाहते हैं हेल्दी और टेस्टी तो इन 6 इंडियन ब्रेकफास्ट को करें ट्राई

Chaitra Navratri 9 Colours For 9 Days: कब है चैत्र नवरात्रि, यहां जानें दिनांक, महत्व, नौ दिनों के लिए रंग और व्रत नियम

Instant Dessert Recipe: चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी से इंस्टेंट डिज़र्ट बनाएं, यहां देखें रेसिपी वीडियो

Bolo De Rulao Recipe: स्वीट में चाहते हैं कुछ यूनिक तो ट्राई करें गोअन स्टाइल सूजी केक रेसिपी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Tomato Chutney: बंगाली स्टाइल में बनाएं टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी और अपने भोजन को दें नया अलग स्वाद