Payal | Updated: January 04, 2021 14:53 IST
हम में से काफी लोग ऐसे होंगे जो हर रोज साउथ इंडियन खाना खाने के बाद भी उससे बोर नहीं होते होंगे. साउथ इंडियन व्यंजन अपने स्वाद के कारण दुनियाभर में लोकप्रिय तो हैं ही साथ इसमें कुछ व्यंजन जैसे भी हैं जो लाइट होते हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें अपनी डाइट में शामिल करते हैं. इडली, वड़ा, उत्तपम और उपमा ऐसे ही फूड आइटम हैं जिन्हें लोग ब्रेकफास्ट के खूब चाव से खाते हैं और इन्हीं में एक है डोसा. जो हमेशा से सबका फेवरेट है, उड़द दाल और चावल के बैटर से तैयार होने वाले डोसे को नारियल की चटनी या फिर सांबर के साथ सर्व किया जाता है. डोसे की बात करें तो इसके हमें काफी वर्जन देखने को मिलते हैं. आमतौर पर प्लेन डोसा, मसाला डोसा, अनियन डोसा और रवा डोसा काफी लोकप्रिय है.
भूख को शांत करने के लिए इस सर्दी के मौसम में ट्राई करें ये 11 लाजवाब पुलाव रेसिपीज
वहीं मैसूर डोसे का भी अपना एक फैन बेस है, यह अन्य डोसे से काफी चटपटा होता है क्योंकि इसमें एक खास मसाला तैयार करके लगाया जाता है जो और से इसे भिन्न बनाता है. इसे बनाने के मक्खन का भी इस्तेमाल किया जाता है. एनडीटीवी ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैयूर डोसे की एक रेसिपी वीडियो पोस्ट कि जिसे देखकर आप भी इसे आसानी से घर पर बनाकर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं. याद रखने वाली बात यह कि कोई भी डोसा बनाने के लिए एक स्टैंडर्ड बैटर की जरूरत होती है और इसके के लिए चावल, उड़द दाल, मेथीदाना, सूजी, नमक और तूर दाल को कुछ घंटे भिगोकर, फिर इसे पीसकर एक बढ़िया बैटर तैयार किया जाता है.
इसके बाद एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करके इसमें चने की दाल, साबुत लाल मिर्च, लहसुन की कली, अदरक और प्याज को डालकर भूनें और इसे पीसकर मसाला तैयार कर लें. फिर आम डोसे की तरह इसके लिए भी आलू की फीलिंग तैयार कर लें. अब एक पैन पर तेल लगाकर डोसा बैटर डालकर फैलाएं और इस पर मक्खन डालें, इसके बाद तैयार किया गया मसाला लगाएं. डोसे को हल्का सा सेकें इस पर आलू का मिश्रण इसमें लगाया जाता है. क्रिस्पी होने के बाद डोसे को प्लेट में निकाल लें फिर इसे चटनी या सांबर के साथ सर्व करें. आप इसे ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर कभी भी बनाकर खा सकते हैं.
अब अपने साधारण ऑमलेट को बनाएं इन 6 अनोखे अंदाज मेंए खाने के बाद हर कोई होगा इम्प्रेस
Comments