Prevent Vomiting: कैसे रोकें उल्टियां, ताकी ट्रैवल के दौरान न हो परेशानी, 7 घरेलू नुस्खे

Home Remedies to Prevent Vomiting: ऐसा कौन है जिसे ट्रैवलिंग पसंद न हो. लेकिन कई बार यह सिरदर्द बन जाती है जब आपका शरीर इसके दौरान कुछ ऐसे रिएक्ट करता है जैसे आप नहीं चाहते.

Prevent Vomiting: कैसे रोकें उल्टियां, ताकी ट्रैवल के दौरान न हो परेशानी, 7 घरेलू नुस्खे

Remedies to Prevent Vomiting:  आप अपने साथ जीरे का पाउडर रख सकते हैं

Home Remedies to Prevent Vomiting: ऐसा कौन है जिसे ट्रैवलिंग पसंद न हो. लेकिन कई बार यह सिरदर्द बन जाती है जब आपका शरीर इसके दौरान कुछ ऐसे रिएक्ट करता है जैसे आप नहीं चाहते. अक्सर सफर के दौरान उलटी और जी मचलने से सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है. इस वजह से कई लोग ट्रैवल नहीं करते. कई बार लोग उलटी से बचने के लिए घर से खाली पेट निकलते हैं. लेकिन यह ट्रिक भी गैस या अफरा जैसी समस्याएं दे सकती है. सफर के दौरान उलटियां रुकावट न बनें और आप अपना ट्रिप एंजॉय कर पाएं इसके लिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे रामबाण जो उलटी को उल्टे पांव लौटा देंगे... 

सेेेेक्स या साथी के करीब जाने से पहले जरूर पूछें ये 5 सवाल...

ऐसे 7 तरीके जो ट्रेवल के दौरान, सामान्य दिनों में भी उलटी रोकेंगे - Remedies: How to stop vomiting and nausea

 

gastritis

Remedies to Prevent Vomiting: इस वजह से कई लोग ट्रैवल नहीं करते.

 

Sexual Health:  

सेक्स के दौरान ज्यादातर को पसंद नहीं होती ये बातें, रखें ध्यान 

 

बिस्तर पर उन खास पलों का बढ़ाना है समय, तो ध्यान रखें ये 5 बातें...

 

Reduced Sex Drive? 6 सुपरफूड जो बढ़ाएंगे आपकी लिबिडो
 

दिल की बीमारियों का खतरा दोगुना कर सकता है HIV Infection

 

Low Sperm Count के बावजूद घर में यूं गूंज सकती है बच्चे की किलकारी

 

कहीं मां या पिता न बन पाने के पीछे एयर पॉल्यूशन तो नहीं है वजह...!

प्रेगनेंसी के दौरान सेक्‍स करते वक्‍त न करें ये गलतियां

 

1. दालचीनी

 

dalchini

Remedies to Prevent Vomiting: दालचीनी आपके लिए वरदान साबित होगी.

अगर आपको ट्रैवल के दौरान उलटी आती है तो दालचीनी आपके लिए वरदान साबित होगी. आपको इसे कैरी नहीं करना. बस एक बोतल में पानी तैयार कर रखना होगा. इसके लिए आपको करना बस यह है कि एक कप गरम पानी में एक दालचीनी की स्टिक डालकर उबाल लें. इसमें हल्का शहर भी डाल सकते हैं. अब जब भी आपको घर से निकला हो तो इसका एक कप पी लें. आप चाहें तो इसे एक बोतल में डालकर अपने साथ भी रख सकते हैं. (Read- 

 

डायबिटीज टिप्स और नुस्खों के लिए ये भी पढ़ें - More Diabetes Tips and Remedy

Diabetes: ये तीन चीजें करेंगी ब्लड शुगर लेवल को कम, यहां है आयुर्वेदिक नुस्खे...

Eggs For Diabetes: क्‍या डायबिटीज रोगी खा सकते हैं अंडे? यहां है जवाब

 

2. सौंफ

fennel

 Remedies to Prevent Vomiting: सौंफ इन्हें दूर करने का मद्दा रखती है.

Health benefits of radish: मूली खाने के 8 फायदे, बीमारियां होंगी दूर, चेहरे पर आएगा ग्लो

आप मानें या न मानें लेकिन ट्रैवल के दौरान अगर आपको उल्टियां आती हैं तो सौंफ इन्हें दूर करने का मद्दा रखती है. जी हां, आपको करना बस यह है कि घर से निकलते समय सौंफ खाकर निकला है. इसके अलावा आप सौंफ को अपने बैग में भी रख सकते हैं. पहली बात तो सौंफ खाकर जाने से आपको उलटी आएगी नहीं और अगर आपको थोड़ी बहुत महसूस हो तो आप तुरंत सौंफ खाकर इसे दूर कर सकते हैं.

3. ऐप्पल साइडर विनेगर

 

apple

 Remedies to Prevent Vomiting: जी नहीं मचलाएगा और आप उलटी से बचे रहेंगे.

 

सेक्‍स के दौरान होने वाली इन कॉमन इन्‍जरी के बारे में जानते हैं आप...


जब भी ट्रैवल पर निकलें एक बार दो चम्मच ऐप्पल साइडर विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर गरारे करें. इससे ट्रैवलिंग के दौरान आपका जी नहीं मचलाएगा और आप उलटी से बचे रहेंगे. (Read- 

4. काली मिर्च और नींबू

kalimirch

 Remedies to Prevent Vomiting: काली मिर्च और नींबू का यह घरेलू नुस्खा आपके खूब काम आएगा.

बिना चीरे या काटे दूर होगा किडनी स्टोन, गुर्दा पथरी को दूर करेंगी ये 5 चीजें...

क्या सचमुच Curd Rice खाने से ही आप बन सकते हैं खुशम‍िजाज! यहां है जवाब...

फायदे ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकती है अलसी, खाएं तो जरा संभल कर...

Dates Benefits: हड्डियां होंगी मजबूत, त्वचा बनेगी खूबसूरत और उतरेगा हैंगओवर... खजूर के 10 फायदे

 

उलटी आने से पहले मन खराब होता है और अक्सर चक्कर महसूस होते हैं. ऐसे में काली मिर्च और नींबू का यह घरेलू नुस्खा आपके खूब काम आएगा. अगर आपको भी उलटी से पहले चक्कर महसूस होते हैं तो घर से निकलने के पहले एक कप गरम पानी में आधा नींबू निचोड़े और इसमें चुटकीभर काली मिर्च पाउडर मिलाकर पी लें. इससे आपको राहत देगी. 

(Read- 

5. पुदीना या अदरक

mint

Remedies to Prevent Vomiting:  इससे भी आपको उलटी में राहत मिलेगी

पुदीना की खुश्बू ही मन को फ्रेश फील कराने वाली होती है. अगर आपको रास्ते में या फिर घर पर भी उलटी महसूस हो रही हो तो पुदीने की पत्तियों को चबा लें. आप चाहें तो पुदीने की चाय बना कर पी सकते हैं. इससे भी आपको उलटी में राहत मिलेगी. पुदीने की चाय के असर को बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें जरा सी अदरक भी डाल लें. याद रखें इसमें दूध नहीं डालना है.( Read- 

6. नींबू

lemon

Remedies to Prevent Vomiting:  यह बात कौन नहीं जानता की नींबू उलटी को रोक देता है


यह बात कौन नहीं जानता की नींबू उलटी को रोक देता है या मिचलाते हुए जी को जरा राहत देता है. तो जब कभी आपका जी मिचलाए या कच्चा-कच्चा हो आप एक नींबू काटकर चूस लें. यात्रा के दौरान नींबू अपने साथ रखें और जरूरत पड़ने पर नमक और पानी में मिला कर इसे पी लें. (Read- Calories In Lemon: नींबू क्यों है सेहत के लिए अच्छा, क्या हैं इसकी खूबियां, नींबू के फायदे और नुकसान

7. जीरा है हीरा

 

zeera

Remedies to Prevent Vomiting:  आप अपने साथ जीरे का पाउडर रख सकते हैं


जी हां, उलटी से राहत पाने में हीरे जैसा काम करता है जीरा. आप अपने साथ जीरे का पाउडर रख सकते हैं और जी मिचलाने पर इसका पानी बना कर यानी इसे पानी में मिलाकर पी सकते हैं. इससे उलटी में राहत मिलती है. (Read- 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और खबरों के लिए क्लिक करें.