Sushmita Sengupta | Translated by: Avdhesh Painuly | Updated: November 16, 2019 10:11 IST
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो.
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर पंजाब में ज्यादा घूमना पसंद करती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उसके फूडी आउटिंग से गुलजार है. कुछ दिन पहले उन्होंने लस्सी, मक्की की रोटी, अमृतसरी कुल्चा, सरसों का साग और चिकन का लंबा मेन्यू शेयर किया था. मंगलवार को जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने चंडीगढ़ के सेक्टर 28 के पाल ढाबा में अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई एक तस्वीर पोस्ट की. खाने के मेन्यू को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपने दोस्तों को खूब ट्रीट दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) पाल ढाबे में अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. जान्हवी ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जिसमें उन्होंने पाल ढाबा की मशहूर दाल मखनी में बटर डाला हुआ है, और मक्खन दाल मखनी को ऊपर तैर रहा है. जान्हवी एक फूड्स के मामलें में काफी कन्फ्यूज रहती है. उसने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें राजस्थानी 'लाला मास' काफी पसंद है.
पाल ढाबा चंडीगढ़ का मशहूर ढाबा है. जो अपने अच्छे और टेस्टी खाने के लिए जाना जाता है. टेबल पर कुछ इटेलियन और चाइनीज स्नैक्स भी रखा हुआ है. ढाबे के हिट-सेलिंग आइटमों में मक्खन चिकन, दाल मखनी, चना मसाला, कीमा कालेजी, मक्खन नान और लस्सी.
सर्दियों में मजा लें इन शुगर फ्री डेट रोल्स का, देखें वीडियो
जान्हवी ने पिछले साल 'धड़क' से डेब्यू किया था. उन्हें दोस्ताना 2 की मेन एक्ट्रेस के रूप में लिया गया है, जिसमें उन्हें कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा. वह राजकुमार राव के साथ अभिनीत 'रूहियाफ़ज़ा' में भी नज़र आएंगी. अभिनेत्री का एक और आने वाले प्रोजेक्ट में पायलट गुंजन वर्मा की बायोपिक है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.
बथुआ क्या है? इस हरे पत्तेदार सब्जी को अपनी सर्दियों डाइट में जरूर करें शामिल
जान्हवी को एक फूडी के रूप में जाना जाता है क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने खाने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
आपकी पार्टी को बनाएंगा और भी मजेदार, यह ढाबा स्टाइल चटपटा अचारी चिकन, देखें वीडियो
इस बार सर्दी में आप भी अपने घरवालों को बनाकर खिलाएं स्वादिष्ट पंजिरी, देखें वीडियो
Weight Loss: तेजी से वजन घटाने में शहद और कॉफी करेंगे कमाल! ये हैं मोटापा घटाने के 5 असरदार टिप्स
Detox Recipe: आंवला, अदरक और नींबू से बनी ड्रिंक सर्दियों में शरीर को करेगी डिटॉक्स, फायदे कर देंगे हैरान!
Comments