Janmashtami 2019: जन्माष्टमी पर भोग के लिए क्यों बनाई जाती है धनिया पंजीरी, एक नजर डालें इसकी विधि पर

Janmashtami 2019: इस साल भारत में कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व 24 अगस्त 2019 शनिवार को मनाया जाएगा.

Janmashtami 2019:  जन्माष्टमी पर भोग के लिए क्यों बनाई जाती है धनिया पंजीरी, एक नजर डालें इसकी विधि पर

Janmashtami 2019: हिन्दुओं के लिए जन्माष्टमी का बहुत महत्व है.

खास बातें

  • मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के अवसर पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
  • श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है.
  • इस दिन लोग अपने घरों में बाल गोपाल की मूर्ति की स्थापना करते हैं.

Janmashtami 2019: इस साल भारत में कृष्ण जनमाष्टमी का पर्व 24 अगस्त 2019 शनिवार को मनाया जाएगा. हिन्दुओं के लिए जन्माष्टमी का बहुत महत्व है और हर साल की तरह इस बार भी लोग इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे. मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के अवसर पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है. जन्माष्टमी ऐसा पर्व है जिसे भारत सहित विदेशों में भी खुशी के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में बाल गोपाल की मूर्ति की स्थापना करते हैं और पूरा दिन उपवास करते हैं और रात 12 बजे नन्हे कान्हा के जन्म लेने के बाद अपना व्रत तोड़ते हैं. जन्माष्टमी की पूजा के दौरान प्रसाद या नैवेद्यम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वैसे तो इस दिन अपने ईष्ट को प्रसन्न करने के लिए 56 भोग तैयार किए जाते हैं लेकिन इनमें से धनिया पंजीरी काफी अहम होती है. घर हो या मंदिर जन्माष्टमी पर भगवान को धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है.

Janmashtami 2019: क्यों लगाते हैं बालगोपाल को माखन मिश्री भोग, श्रीकृष्ण का पंसदीदा भोग की विधि, दोस्तों को ऐसे करें Wish

धनिया पंजिरी एक फलाहारी व्यंजन है जिसे प्रसाद के रूप में भी परोसा जाता है और अक्सर व्रत के दौरान इसे खाया जाता है. पंजीरी काफी पोषक तत्वों से भरी होती हैं, इसे पीसी हुई चीनी, घी, आटा और ड्राई फ्रूटस डालकर बनाया जाता है. हालांकि, त्योहार के मौके पर भगवान को भोग लगाने के लिए पंजीरी बनाते वक्त इसमें आटे की जगह धनिए का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, व्रत के दौरान अनाज का सेवन करने की अनुमति नहीं होती, इसलिए धनिये का उपयोग किया जाता है.

n320cve8

घर पर कैसे बनाएं धनिया पंजीरी/ धनिया पंजीरी बनाने की विधि:

सामग्री:
1 कप साबुत धनिया
1 कप पीसी हुई चीनी
1 कप मखाने 
1 कप देसी घी
4 छोटी इलाइची
1/2 कप सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
8 से 10 काजू
8 से 10 बादाम
2 बड़े चम्मच चिरौंजी

विधि:
सबसे पहले साबुत धनिये को रोस्ट करके मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें.
इसके बाद एक कढ़ाही में थोड़ा घी डालकर काजू, बादाम, मखाने और सूखे नारियल को रोस्ट कर लें.
अब कढ़ाही में थोड़ा घी और डालें और इसमें धनिया पाउडर को डालकर हल्की खुशबू आने तक भूनें. 
जब धनिया ठंडा हो जाए तो इसमें सबसे पहले पीसी हुई चीनी डालकर मिलाएं.
इसी तरह काजू, बादाम, मखाने और सूखा नारियल डालकर मिलाएं.
सबसे आखिरी में इसमें आप तुलसी का पत्ता भी डाल सकते हैं.

आप चाहे तो पंजीरी में अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Janmashtami 2019: जानिए जन्माष्टमी का महत्व, शुभ मुहूर्त और भोग के लिए बनाएं क्या खास