NDTV Food | Translated by: Avdhesh Painuly | Updated: April 12, 2020 20:06 IST
Gulgula Recipe: इस पारंपरिक रेसिपी के साथ अपनी भारतीय मिठाई खाने की क्रेविंग को करें दूर
Lockdown Cooking: देशव्यापी लॉकडाउन और क्वारंटाइन के बीच, लगभग हर कोई खाना बनाने (Cooking) के नए-नए प्रयोग कर रहा है. कोई मिठाई बना रहा है तो कोई स्नैक्स रेसिपी (Snacks Recipe) ट्राई कर रहा है. अगर हम करीब से देखें, तो लोग न केवल रोजाना बनाए जाने वाले खाने के साथ प्रयोग कर रहे है बल्कि नई-नई रेसिपीज भी ट्राई कर रहे हैं. उदाहरण के लिए पिज्जा, चाट और मोमोज. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, यहां हम आपके लिए एक ऐसी रसिपी लेकर आए हैं जो पारंपरिक भारतीय मिठाइयों के लिए आपके स्वाद को पूरा करेगा. ये है शक्कर गुलगुला (Sugary Gulgula), जिसे भारतीय मिनी डोनट (Indian Mini Donut) भी कहा जाता है, यह एक पारंपरिक राजस्थानी (Rajasthani Sweet) मिठाई है.
गुलगुला (Gulgula) बहुत जल्दी बनाया जा सकता है और वह भी कुछ साधारण किचन सामग्री जैसे कि गेहूं का आटा, चीनी या गुड़, दही और सौंफ के बीज के साथ से आसानी से तैयार किया जा सकता है. बस आपको इन सभी सामग्रियों के साथ एक गाढ़ा घोल बनाना है और तेल में गुलगुले को तलना है.
कहा जाता है कि कुछ त्योहारों के दौरान राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में गुलगुला को बनाया जाता है. गुलगुला का पहला उल्लेख पार्श्वनाथ चरित में था, जिसे प्रसिद्ध लेखक और कवि विबुध श्रीधर ने दिल्ली में तोमर शासन के दौरान लिखा था. इसे बच्चों के लिए एक बेहतरीन फिंगर फूड भी माना जा सकता है. यहां गुलगुला की क्विक और आसान रेसिपी वीडियो ब्लॉगर मंजुला ने अपने यूट्यूब चैनल 'मंजुला की रसोई' पर साझा किया है.
Katrina Kaif और बहन ईसाबेल ने खाना बनाने की ठानी और बना डाली ऐसी डिश कि खुद पता नहीं ये क्या है!
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
Lockdown Panic: लॉकडाउन के दौरान घबराकर इन 7 चीजों को फ्रीजर में स्टोर करने की न करें गलती
Lockdown Recipe: इन नो बेक Cookies को बनाना है इतना आसान कि बच्चे भी घर पर कर सकते हैं तैयार
Kitchen Tips: गर्मियों में जल्दी खराब हो जाती हैं सब्जियां! लंबे समय तक फल-सब्जियों को ताजा रखने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
Comments