Herbs For Monsoon: हल्दी से लेकर तुलसी तक, मानसून में जरूर खाएं ये हर्ब्स, जानें इनके फायदे

Magical Herbs For Monsoon: मानसून में लोगों की इम्यूनिटी कम हो जाती है. जिससे फ्लू, सर्दी, बुखार, एलर्जी और इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. आज हम आपको कुछ हर्बस के बारे में बता रहे हैं. जिनके उपयोग से आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी और मानसून में होने वाली बीमारियों से बचे रह सकते हैं. 

Herbs For Monsoon: हल्दी से लेकर तुलसी तक, मानसून में जरूर खाएं ये हर्ब्स, जानें इनके फायदे

Herbs For Monsoon: मानसून में लोगों की इम्यूनिटी कम हो जाती है.

Magical Herbs For Monsoon:  बरसात का मौसम (Rainy Season) चल रहा है. इस दौरान तेज हवा और बारिश के कारण कई तरह की बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं. सबसे से ज्यादा इस मौसम में लोगों को फ्लू, सर्दी, बुखार, एलर्जी और इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. दरअसल मानसून में लोगों की इम्यूनिटी कम हो जाती है और इस समय तो कोरोना भी चल रहा है. इसलिए इस मौसम में अपनी हेल्थ को लेकर कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए. ऐसे में आज हम आपको कुछ हर्ब्स के बारे में बता रहे हैं. जिनके उपयोग से आपकी इम्यूनिटी बढ़ेगी और मानसून में होने वाली बीमारियों से बचे रह सकते हैं. 

मानसून में हेल्दी रहने के लिए इन चीजों का करें सेवनः

1. अदरकः

बारिश के मौसम में आपके घर अदरक होनी ही चाहिए. अदरक आपको अंदर से मजबूती देती है और सभी मौसमी परेशानियों से सामना करने के लिए मजबूत बनाती है. अदरक सर्दी से बचाती है, सांस की परेशानी को कम करती है. इसके साथ ही एलर्जी के दूसरे लक्षणों को ठीक करने में मदद कर सकती है.

2. तुलसीः

कई घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है और आयुर्वेद ने इसके इस्तेमाल के कई फायदे बताए हैं. तुलसी मानसून की में होने वाली सभी समस्याओं के लिए अकेली ही काफी होती है. इसके पत्ते खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है. तुलसी जुकाम, बुखार, सिरदर्द, मौसमी एलर्जी, सांस की बीमारी और पाचन संबंधी समस्याओं में राहत दे सकती है.

ushst9a

तुलसी मानसून की में होने वाली सभी समस्याओं के लिए अकेली ही काफी होती है. Photo Credit: iStock

3. पुदीनाः

मानसून के दौरान होने वाले बुखार से बचने के लिए पुदीना बहुत फायदेमंद होता है. पुदीने का मेन्थॉल एक प्राकृतिक कूलेंट है, जो पसीना ज्यादा निकालता है और शरीर का तापमान को कम करता है. इसका अलावा पुदीना हाजमे और गले की खराश को भी ठीक करने का काम करता है. इसके लिए आप इसकी चाय बनाकर पी सकते हैं.

4. ग्रीन टीः

बरसात के मौसम में ग्रीन टी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं और शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालते हैं. इसके अलावा मानसून के दौरान ठीक न रहने वाले मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ा सकती है.

5. हल्दीः

बरसात के मौसम में अक्सर लोगों को जुकाम, खांसी. बंद नाक और गले में खराश होने की समस्या हो जाती है. इससे बचाव के लिए हल्दी अच्छी मानी जाती है. इसके लिए बस एक गिलास दूध में मिलाकर हल्दी का सेवन किया जा सकता है. 

100 से ज्यादा तरह का होता है कैंसर का ये टाइप, डॉक्टर्स के लिए भी समझना है मुश्किल, जानें किसे और क्यों होता है....

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Left Over Meal Recipe: जानिए रात के बचे खाने का कैसे कर सकते हैं फिर से इस्तेमाल
Mango Souffle: घर पर आसानी से बनाएं नो-बेक मैंगो सुफले रेसिपी-Recipe Video Inside
Weight Loss Breakfast: वजन घटाने के लिए अंडे को नाश्ते में ऐसे करें शामिल
Cream Roll: सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी स्ट्रीट-स्टाइल क्रीम रोल