चिकनगुनिया, डेंगू या मलेरिया को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे...

वैसे तो चिकनगुनिया जानलेवा नहीं होती है पर पीड़ित इंसान तेज भुखार, बहुत दर्द और कमजोरी से गुजरता है. यह बीमारी सेहत पर लम्बे समय तक असर डाल सकती हैं.

चिकनगुनिया, डेंगू या मलेरिया को दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे...

नई दिल्ली:

बारिश के मौसम में सिर्फ डेंगू ही नहीं बल्कि चिकनगुनिया भी आम हो गया है. हर साल चिकनगुनिया से पीड़ित लोगों की संख्या में बढ़त देखने को मिलती हैं. यह बहुत चिंता का विषय हैं और सही रोकथाम के लिए सावधानी बरतना समय की जरूरत बन गयी है. चिकनगुनिया के रोकथाम के लिए बहुत आवश्यक है की हम इस बीमारी के बारें में सही जानकारी रखें. सही जानकारी हमें सही सावधानी और बीमारी की रोकथाम में मदद करेगा. 

चिकनगुनिया से लड़ने के लिए कुछ घरेलू उपाय 
दादी के पास हर चीज के नुस्खें होते हैं. चिकनगुनिया के लिए भी लाभकारी घरेलु उपाय उपलब्ध हैं. इन नुस्खों के सहायता से आप चिकनगुनिया से घर पर लड़ सकते हैं. यह घरेलू उपाय चिकनगुनिया के लक्षणों में राहत पहुंचाने में कारगर हैं. ऐसे ही कुछ नुस्खें नीचे दिए गए हैं:

-अदरक की चाय और ग्रीन टी काफी लाभदायक होती है
-बर्फ का पैक सूजन और दर्द में आराम पहुंचाता है
-गिलोय का जूस बुखार से लड़ने में मदद करता है
-पपीते का जूस ब्लड प्लेटलेट बढ़ने में लाभकारी सिद्ध हुआ है
-तुलसी के पत्ते चाय या पानी में उबाल कर पीएं. तुलसी इम्युनिटी बढ़ने और भूकर को काम करने में मदद करती है
-नारियल का पानी डीटोक्सीफाई करने और हाइड्रेटेड रहने के लिए बहुत अच्छा उपाय है

चिकनगुनिया से बचाव
बीमारी से बचाव करना समझदारी है. चिकनगुनिया मच्छर के काटने से होती है. इसलिए आवश्यक है कुछ ऐसे उपाय अपनाना जो इस बीमारी को फैलने से रोके. ऐसे ही कुछ उपाय नीचे दिए गए हैं:
-चिकनगुनिया का मच्छर जमा हुए पानी में पनपता है. इसलिए यह आवश्यक है कि पानी को एक जगह जमा न होने दें
-कूलर के पानी को सप्ताह में कम से कम एक बार बदलें
-गमले, बर्तन और घर के चारों तरफ पानी जमा न होने दें
-मच्छरों को मारने वाले स्प्रे का प्रयोग करें
-युकलिप्टुस के तेल का मच्छरों के रोकथाम के लिए इस्तमाल करें
-बाहर निकलते समय स्वयं और बच्चों को पूरे शरीर ढकने वाले कपड़ें पहनाएं
-खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं
-सफाई बनाएं रखें
-बुखार होने पर डॉक्टर से मिले और सही जांच करवाएं. सही जानकारी से हम चिकनगुनिया जैसे खतरनाक बीमारियों से लड़ सकते हैं और उसके सही रोकथाम के लिए कार्य कर सकते हैं.

 

Raksha Bandhan 2018: भाई आपकी ख‍िंचाई नहीं तारीफ करते नहीं थकेगा, अगर अपनाएंगी ये टिप्स

 

अगर क‍िडनी का रखना है ख्याल, तो खाने पर दें पूरा ध्यान...

 

Low-Carb: जुग-जुग ज‍िएंगे अगर इस एक चीज को कम खाएंगे, यहां है हेल्दी स्वादिष्ट रेसिपी

 

हर घर में जरूर होनी चाहिए यह एक चीज, नहीं है तो आज ही ले आना...

 

Gym छोड़ने के बाद भी बॉडी रहेगी Fit अगर खाएंगे ये 6 सुपर फूड

 

Cocoa Powder For Weight Loss: इस स्वादिष्ट फूड से कम किया जा सकता है कई किलो वजन...

 

#WineFacial से चेहरे की चमक में आएगा नया खुमार...

 

ओट्स खाने के हैं कई फायदे, होता है वजन कम...

 

फूड ब्लॉग: सफेद, ब्राउन, काला या लाल: कौन सा चावल है सेहत के लिए सबसे बेहतर?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com