Bhoot Jolokia: पहली बार भारत से लंदन भेजी गई नगालैंड की 'किंग चिली', पीएम मोदी ने की खुशी जाहिर

Nagaland Bhoot Jolokia: नगालैंड की 'किंग चिली' या भूत जोलकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक है. पहली बार भारत से लंदन निर्यात हुई किंग चिली. अब लंदन वासी भी इस तीखी मिर्च का लुफ्त उठा सकेंगे.

Bhoot Jolokia: पहली बार भारत से लंदन भेजी गई नगालैंड की 'किंग चिली', पीएम मोदी ने की खुशी जाहिर

Bhoot Jolokia: अब लंदन वासी भी 'किंग चिली का लुफ्त उठा सकेंगे.

Nagaland Bhoot Jolokia:  नगालैंड की 'किंग चिली' या भूत जोलकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्च में से एक है. पहली बार भारत से लंदन निर्यात हुई किंग चिली. आपको बता दें कि नगालैंड से किंग चिली की एक खेप पहली बार हवाई मार्ग से गुवाहाटी के रास्ते लंदन निर्यात की गई है. अब लंदन वासी भी इस तीखी मिर्च का लुफ्त उठा सकेंगे. असल में किंग चिली सोलानेसी परिवार की शिमला मिर्च की प्रजाति से संबंधित है. इसे जैविक तरीके से उगाया जाता है और बेहद जल्दी खराब होती है, इसलिए ताजा किंग चिली का निर्यात एक चुनौती थी. इस मिर्च का फसल चक्र 6 महीने का होता है. पौधे की ऊंचाई आमतौर पर 40 से 120 सेंटीमीटर तक होती है. भारत में भूत जोलकिया मिर्च की खेती नागालैंड में ही होती है. नागालैंड सरकार को इस मिर्च के लिए साल 2008 में जीआई टैग यानी ज्योग्राफिकल इंडेक्स हासिल हुआ था. इसके अलावा इसकी खेती असम, और मणिपुर जैसे राज्यों में की जाती है. इस उपलब्धि को ट्विट करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा है कि पूर्वोत्तर भारत की मिर्च का तीखापन,नागालैंड से चलकर, पहुंचा लंदन 

Manish Malhotra: मनीष मल्होत्रा ​​ने इस बी-टाउन एक्ट्रेस के साथ इंडियन थाली का लुफ्त उठाया, देखें तस्वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की. पीएम ने लिखा, 'शानदार खबर! जिन लोगों ने भूत जोलकिया को खाया है, केवल वही जान सकते हैं कि यह कितना तीखा होता है.'  पीएम के ट्वीट पर एक नजर डालेंः

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 Vidya Balan: विद्या बालन को पसंद है इंस्टाग्राम-वर्थी बर्गर, देखें तस्वीर