Neem Benefits: डाइजेशन की समस्या से हैं परेशान तो नीम का करें इस्तेमाल, जानें ये पांच अद्भुत लाभ!

Neem Benefits: नीम सेहत के गुणों का खजाना है. नीम के अर्क में डायबिटीज, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं. नीम के पत्ते खाने में बेहद कड़वे होते हैं, लेकिन ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करते हैं.

Neem Benefits: डाइजेशन की समस्या से हैं परेशान तो नीम का करें इस्तेमाल, जानें ये पांच अद्भुत लाभ!

Neem Benefits: नीम दो किस्म का होता है, मीठा नीम और कड़वा नीम. दोनों में ही औषधीय गुण पाए जाते हैं.

खास बातें

  • नीम मौजूद एंटी-सेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है.
  • नीम को कान दर्द में असरदार माना जाता है.
  • डाइजेशन की समस्या को दूर करने के लिए नीम काफी लाभकारी माना जाता है.

Neem Health Benefits: नीम को आयुर्वेद में बहुत ही गुणकारी माना जाता है. नीम सेहत, स्किन बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. नीम सेहत के गुणों का खजाना है. नीम का हर भाग इस्तेमाल किया जाता है. नीम की छाल, नीम की पत्ती आदि. नीम कई बीमारियों को दूर करने में दवा का काम करती हैं. भारतीय वेदों में नीम का नाम सर्व रोग निवारणी रखा गया है, जिसका अर्थ होता है 'सभी बीमारियों को रोकने वाला' नीम दो किस्म का होता है, मीठा नीम और कड़वा नीम. दोनों में ही औषधीय गुण पाए जाते हैं. नीम के अर्क में डायबिटीज, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं. नीम के पत्ते खाने में बेहद कड़वे होते हैं, लेकिन ये हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाने के साथ खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करते हैं. तो चलिए आज हम आपको नीम से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं. 

नीम के स्वास्थ्य लाभः (Health Benefits Of Neem)

1. जलने परः

अगर आप किसी कारण बस अपना हाथ जला बैठी हैं. तो तुरंत उस जगह पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगा लें. इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक गुण घाव को ज्यादा बढ़ने नहीं देता है. और जलन को कम करने में मदद कर सकता है.

Winter Immunity Drink: सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इन तीन चीजों से बने जूस का करें सेवन

skin burns

अगर आप किसी कारण बस अपना हाथ जला बैठी हैं. तो तुरंत उस जगह पर नीम की पत्तियों को पीसकर लगा लें.

2. कान दर्दः

नीम को कान दर्द में असरदार माना जाता है. अगर आपके कान में दर्द रहता है तो नीम का तेल इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद हो सकता है. कई लोगों में कान बहने की भी बीमारी होती है, ऐसे लोगों के लिए भी नीम का तेल लाभकारी हो सकता है. 

3. स्कैल्पः

नीम का तेल स्कैल्प इंफेक्शन को को कम करने और बालों को झड़ने से रोकने में मददगार हो सकता है. नीम के तेल का नियमित तौर पर प्रयोग करने से बाल लंबे और चमकदार बन सकते हैं. 

निमोनिया जानलेवा हो सकता है, लेकिन ये चीजें नहीं होने देंगी निमोनिया! जानें एनडीटीवी सेहत वेहत के इस वीडियो में-

4. डाइजेशनः

डाइजेशन की समस्या को दूर करने के लिए नीम काफी लाभकारी माना जाता है. भूख न लगती हो या खाने की इच्छा न होती हो तो नीम की कोमल पत्तियों को घी में भून कर खाने से भूख बढ़ जाती है. और गैस, कब्ज और डाइजेशन की समस्या को दूर किया जा सकता है. 

5. दांतोंः

नीम को दांतों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. मुंह से बदबू आने पर नीम की दातून करने से बदबू को दूर और दांतों को मजबूत बनाया जा सकता है. इसके अलावा नीम के रस में सेंधा नमक मिला कर मंजन करने या इसकी कोंपलों को पानी में उबाल कर कुल्ला करने से दांतों की बीमारियां से छुटकारा पाया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Disadvantages Of Honey: ब्लड शुगर लेवल और तनाव को बढ़ा सकता है शहद, जानें ज्यादा शहद खाने के 7 नुकसान

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन हैं ये 9 रेसिपीज

Salman Khan Birthday: 6 लेयर्ड केक के साथ सलमान खान ने भांजी आयत संग सेलिब्रेट किया 55वां बर्थडे

शाही पनीर से हटकर डिनर पार्टी के लिए बनाएं पनीर चेट्टीनाड, सबको करें इम्प्रेस-Recipe Video Inside

Benefits Of Raw Coconut: इम्यूनिटी, एनर्जी और याददाश्त को बढ़ाने का काम करता है कच्चा नारियल, जानें 6 असरदार लाभ!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Immune-Boosting Foods: सर्दियों में रहना है फिट और हेल्दी तो डाइट में इन चार चीजों को करें शामिल!