मोटापे की रेस में पुरुषों से आगे निकल रही हैं महिलाएं

मोटापे की रेस में पुरुषों से आगे निकल रही हैं महिलाएं

वॉशिंगटन:

अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में मोटापे से ग्रस्त 35 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात 40 प्रतिशत है। 

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, एक दशक के पहले की तुलना में महिला और पुरुषों में मोटापे की दर में वृद्धि देखी गई है। पहले 34 प्रतिशत पुरुष और 38 प्रतिशत महिलाएं ही मोटापे से पीड़ित थीं। वहीं अब इन आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है।

सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में वर्ष 2015 में प्रत्येक 10 में से चार महिलाएं मोटापे से ग्रस्त रहीं।

शोधार्थियों ने अध्ययन कर पाया है कि 20 साल से अधिक उम्र की एक-तिहाई अमेरिकी आबादी मोटापे से ग्रस्त है। 

अफ्रीकी-अमेरिकी महिलाओं में मोटापे का प्रतिशत सबसे अधिक 45 है, अफ्रीकी-अमेरिकी पुरुषों में मोटापे का प्रतिशत 35 है।

लातिन अमेरिकी महिलाओं और पुरुषों में मोटापे की दर क्रमश: 32.6 और 32 प्रतिशत है। 

श्वेत महिलाओं में मोटापे का प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले कम है। श्वेत महिलाओं में जहां मोटापे का प्रतिशत 27.2 है, वहीं श्वेत पुरुषों में मोटापे का प्रतिशत 30.2 है।

यह शोध अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com