कैंसर और दिमाग के ट्यूमर को बढ़ावा देता है पीजीके1 प्रोटीन

कैंसर और दिमाग के ट्यूमर को बढ़ावा देता है पीजीके1 प्रोटीन

न्यूयॉर्क:

ग्लूकोज़ में मौजूद प्रोटीन ‘पीजीके1’ सेल्युलर प्रक्रियाओं के कॉर्डिनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह कैंसर मैटाबॉलिज्म प्रोसेस और दिमाग के ट्यूमर को बनाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इस रिज़ल्ट से ग्लियोब्लास्टोमा (दिमाग में होने वाला ट्यूमर) और अन्य तरह के कैंसर के इलाज के लिए एक नए दृष्टिकोण की नींव रखी जा सकती है।

अध्ययन से पता चला है कि ‘पीजीके1’ प्रोटीन, कैंसर कोशिकाओं के सरकुलेशन और दवा प्रतिरोध के साथ जुड़ा होता है। ये ग्लाइकोलाइसिस और साइट्रिक एसिड के साइकिल में भी सहायक होता है। यह दोनों ही चीज़ें खतरनाक कैंसर कोशिकाओं को ऊर्जा प्राप्त कराते हैं'।

अमेरिका के टेक्सास एमडी एंडर्सन कैंसर सेंटर के प्रोफेसर झियामिन लू ने बताया कि “पीजीके1 ग्लाइकोलाइसिस और साइट्रिक एसिड साइकिल में प्रोटीन एंजाइम की तरह काम करता है। इससे कैंसर और ट्यूमर दोनों ही चीज़ें उत्पन्न होती हैं”। लू का कहना है कि इस शोध से हमें कैंसर के उपचार के लिए एक मॉलिक्यूलर आधार विकसित करने में मदद मिलेगी।

यह शोध ‘मॉलिक्यूलर सेल’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)