पिज़्ज़ा चेन स्बैरो दो साल में 50 नए स्टोर खोलेगा

यू.एस. आधारित पिज़्ज़ा चेन स्बैरो ने दो साल में करीब 50 स्टोर खोलने का प्लान किया है.

पिज़्ज़ा चेन स्बैरो दो साल में 50 नए स्टोर खोलेगा

नई दिल्ली:

यूएस आधारित पिज़्ज़ा चेन स्बैरो ने दो साल में करीब 50 स्टोर खोलने का प्लान किया है। ज्योति इंटरनेशनल फूड्स के सीईओ अखिल पुरी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताते हुए कहा कि दो साल में 50 आउटलेट खोले जाएंगे। दुनिया में अपनी उपस्थिति बनाने के लिए कई तरह के बिजनेस मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा।
 

 

 

भारत में स्बैरो के तीन फ्रैंचाइज़ (कंपनी के सामान और सेवाओं को बेचने का अधिकार) पार्टनर हैं। इनमें ज्योति इंटरनेशनल फूड्स (जेआईएफ़पीएल) के आउटलेट नॉर्थ और ईस्ट इंडिया, महाराष्ट्र में अपर क्रस्ट फूड्स और साउथ इंडिया में व्हाइट प्लैनट हैं।
 

 

कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...

Baby food: कितना सही है नवजातों को कफ़ के दौरान शहद चटाना

 

पुरी का कहना था कि वह मॉल, टेक पार्क और मेट्रो स्टेशन जैसे भीड़ वाले एरिया में ‘पिज़्ज़ा बाई स्लाइस' के नाम से छोटे आउटलेट खोलने की सोच रहे हैं। पिज़्ज़ा-बाई-स्लाइस के विचार के अंतर्गत लोग पूरे पिज़्ज़ा की जगह केवल एक स्लाइस ही ऑर्डर कर सकेंगे। देश में अपने आउटलेट खोलने के लिए कंपनी जिस प्रबंध पर ध्यान दे रही हैं, वह डिलिवरी आउटलेट और प्रमुख स्टोर हैं। अभी तक स्बैरो के 33 देशों में 800 आउटलेट मौजूद हैं।

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com