Hey, food lovers! दिल्ली में लेना है 'मैक्स‍िकन' मजा, तो ये हैं 4 बेस्ट जगह...

हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के ऐसे 4 मैक्स‍िकन रेस्तरां के बारे में जहां जाकर आप अपने मैक्स‍िकन फूड क्रेविंग को पूरा कर सकते हैं... 

Hey, food lovers! दिल्ली में लेना है 'मैक्स‍िकन' मजा, तो ये हैं 4 बेस्ट जगह...

काफी समय तक चाइनीज और अमेर‍िकी खाने ने द‍िल्ली वालों की जुबां और स्वाद दोनों पर छाए रहे. द‍िल्ली वालों के फेवरेट इंटरनेश्नल फूड में ये दोनों ही सबसे पसंदीदा रहे. लेकि‍न अब दिल्ली के लोगों ने अपने जायके को और बड़ा करने की सोची है और इन दोनों से हट कर भी दूसरे देशों के आहार को अपना और पसंद कर रही है... अब आपको स्पेनिश, इटाल‍ियन और पैन एश‍िया रेस्टॉरेंट द‍िल्ली में खूब दिख जाएंगे. इस शहर के लोगों ने जायके के लिए हर देश को एक थाल में जगह दी और पूरे दिल और स्वाद से उसे अपनाया... इसी तरह के आहार में से एक है मैक्स‍िकन फूड (Mexican Food). दिल्ली की गलियों में मैक्स‍िकन फूड लवर्स भी खूब म‍िल जाएंगे. 

अगर आप मेक्सिको के रहस्यमय स्वादों को लेना चाहते हैं और इसके लिए हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के ऐसे पांच मैक्स‍िकन रेस्तरां के बारे में जहां जाकर आप अपने मैक्स‍िकन फूड क्रेविंग को पूरा कर सकते हैं... 


Milk For Weight Loss: ये हैं वो 5 तरीके ज‍िनसे आपका वजन कम करता है 'एक ग्लास दूध'...

1. अरेब‍िया-मैक्स‍िकन ग्रि‍ल एंड टेक्यूलेर‍िया (Arriba-Mexican Grill and Tequileri)

एशियाड विलेज में आपकी मैक्स‍िकन क्रेविंग को मिटाने के लिए क्व‍िरि‍क फाइन रेस्तरां है अरेब‍िया-मैक्स‍िकन ग्रि‍ल एंड टेक्यूलेर‍िया. यहां आपको कई तरह के सलाद, नाचो, फाजि‍टॉस और क्वेस्ड‍िलॉस म‍िलेंगे. यहां पर आउटडोर और इनडोर दोनों ही जगह बैठने की सुव‍िधा है. आपको यहां पर Guacamole Bowl, चि‍केन स्क्वेयर्स ओर टेकि‍ला इंफ्यूज्ड प्रॉन प्लेंचा और स्टफ्ड स्पाइस् एलेपिनोज के साथ गोट चीज मॉजे जरूर ट्राई करें... 

कहां है- द‍ि विलेज रेस्तरां कॉम्लेक्स, एशि‍याड व‍ि‍लेज, खेल गावं, नई द‍िल्ली 
दो लोगों का खर्चा: 2500 रुपये






सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है प्रोटीन पाउडर, हो सकते हैं साइड इफेक्ट...

2. च‍िलीज ग्र‍िल एंड बार (Chili's Grill And Bar)

यह रेस्तरां छोटी अवधि में भी बेहतरीन मैक्सिकन, अमेरिकी और इटेलि‍यन फूड देता है. अगर आप मैक्‍सि‍कन फूड के दीवाने हैं तो यहां पर टेक्सास चीज पॉपर्स, क्यूसेडि‍ला बाइट्स और क्र‍ीमी एलेप‍िनो विंग्स जरूर ट्राई करें. 

कहां है- 3rd Floor, एंबि‍यंस मॉल, नेल्सन मंडेला रोड, वसंत कुंज, नई दिल्ली
दो लोगों का खर्चा- 1500 रुपये





Calories In Mango Shake: जानिए आपको क्यों पीना चाहिए और क्यों नहीं...

3. मॉक्यूना (Maquina)

आपको यहां द‍िखेंगे वुडन फ्लोरिंग, काउंट्री स्टाइल इंट‍िरियर और काउ ब्वॉय स्टाइल में द‍िखने वाले बार टेंडर... क्या इससे ज्यादा मैक्स‍िकन कुछ हो सकता है. एक बेहतरीन मैक्स‍िकन मेन्यू आपके मैक्स‍िकन फूड लवर्स को बेताब करने के लिए काफी है. 

कहां है-  30-A, हौज खास वि‍लेज, नई दिल्ली
दो लोगों का खर्चा- 1800 रुपये


 


बैंगन नहीं ये है सब्जियों का राजा, रोज आधे से ज्यादा भारतीय खाते हैं इसे, सेहत के लिए है फायदेमंद...


4. टीजीआई फ्राईडेज (TGI Fridays)

टीजीआई फ्राईडेज एक लेव‍िश मैक्स‍िकन रेस्तरां है. यहां जाकर आपको यह अच्छा लगेगा क‍ि फ्राईडे के द‍िन भी फ्राईडे का मजा म‍िलेगा. यहां जाकर आप च‍िमाच‍ेंगास, श्रीम्प स्केवर्स, टॉस्टाडा चिकेन नाचोज और बालसेमि‍क फायर रोस्टेड पेपस सूप जरूर ट्राई करें. 

कहां है- 302-304, 2nd Floor, डीएलएफ प्रोमेंनाडे, वसंत कुंज, नई दिल्ली
दो लोगों का खर्चा- 2500 रुपये





तो अगर आपको भी पसंद है मैक्स‍िकन फूड तो जरूर ट्राई करें इन रेस्तरां को और हमें बताएं कैसा रहा आपका अनुभव.

फूड जगत की और खबरों के लि‍ए क्ल‍िक करें.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com