Ram Navami 2021: आज है राम नवमी, जानिए कैसे करें भगवान राम की पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त और रेसिपी

Ram Navami 2021: चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. आज देश भर में राम नवमी मनाई जा रही है. हिन्दुओं के लिए राम नवमी का बड़ा ही महत्व है.

Ram Navami 2021: आज है राम नवमी, जानिए कैसे करें भगवान राम की पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त और रेसिपी

Ram Navami: चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है.

खास बातें

  • आज देश भर में राम नवमी मनाई जा रही है.
  • राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है.
  • दूध से बनी चीजें राम जी को बहुत ही प्रिय हैं.

Ram Navami 2021: चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. आज देश भर में राम नवमी मनाई जा रही है. इस बार रामनवमी 21 अप्रैल 2021 दिन बुधवार यानि आज है. राम नवमी भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे बेहद उल्लास के साथ मनाया जाता है. हिन्दुओं के लिए राम नवमी का बड़ा ही महत्व है. शास्त्रों को अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था जिसे लोगों द्वारा बड़े स्तर पर मनाया जाता है. भगवान राम को विष्णु जी का अवतार माना जाता है. हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त कर और पुन: धर्म की स्थापना हेतु भगवान विष्णु ने धरती पर मनुष्य के रूप में राम अवतार लिया था. पूरे देश में रामनवमी के पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाता है. लेकिन उत्तर भारत में विशेष रूप से अयोध्या में इस दिन को भव्य तरीके से मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जगह पर सामाजिक दूरी और सावधनियां बरतने की हिदायद दी जा रही है. कई राज्य कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. आपको बता दें कि इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मीठे व्यंजनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप रावनवमी के अवसर पर बना सकते हैं.

राम नवमी स्पेशल रेसिपीः 

चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान को प्रसाद के रूप में पंचामृत, श्री खंड, खीर या हलवे का भोग लगाया जाता है. राम जी के पूजन में दूध और घी का अहम स्थान होता है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ मीठे व्यंजनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप रावनवमी के अवसर पर बना सकते हैं.साबूदाना खीर बहुत ही लोकप्रिय है जिसे व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है. साबूदाने को दूध के साथ पकाया जाता है. दूध से बनी चीजें राम जी को बहुत ही प्रिय हैं. 

Ram Navami Special Recipes: इन टेस्टी रेसिपीज के साथ राम नवमी के पर्व को करें सेलिब्रेट

9520vn9g

साबूदाना खीर बहुत ही लोकप्रिय है जिसे व्रत के दौरान खूब चाव से खाया जाता है.

साबूदाना खीर की सामग्रीः

1 कप साबूदाना
1 लीटर दूध
1 ½ कप चीनी
4 इलायची
केसर

साबूदाना खीर बनाने की वि​धिः

कढ़ीब 15 मिनट के लिए साबूदाना को पानी में भिगोएं.

साथ ही दूध में चीनी और इलायची की फली डालकर उबालें.

इसके बाद उसमें साबूतदाना मिलाएं, थोड़ी देर बाद उसमें 1 कप पानी डालें और तब तक पकाएं जब तक साबूदाना फूल न जाए.

केसर को ¼ कप गर्म दूध में डालकर कढ़ीब 10 मिनट के लिए रख दें.

साथ ही इसमें कलर लाने के लिए हल्का फेटें और बनाए गए साबूतदाना मिक्सचर में डालें। गर्मा-गर्म सर्व करें.

इस तरह करें राम नवमी की पूजाः

रामनवमी पर प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पीले रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प करें.

अब एक लकड़ी की चौकी लें और उसके ऊपर लाल रंग का स्वच्छ कपड़ा बिछाएं.

यदि आपके पास राम सीता और लक्ष्मण सहित प्रतिमाएं हैं तो और भी शुभ है, चौकी पर राम दरबार या राम जी की प्रतिमा स्थापित करें.

अब गंगाजल छिड़कें, तिलक करें और चावलों से अष्टदल बनाएं.

अब अष्टदल के ऊपर तांबे का कलश रखकर उसपर चौमुखी दीपक जलाएं.

धूप दिखाएं और पुष्प अर्पित करें, भगवान राम की पूजा में कमल का फूल और तुलसी का प्रयोग अवश्य करें.

अब वहीं आसन पर बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम या राम स्तोत्र का पाठ करें.

पाठ पूर्ण होने पर खीर, फल और मिष्ठान आदि का भोग लगाएं और रामलला की आरती करें.

इसके बाद भजन कीर्तन करते हुए दिन व्यतीत करें, शाम के समय घी का दीपक जलाएं और राम कथा सुनें.

राम नवमी मुहूर्तः

सुबह 11 बजकर 2 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तकअवधि . 02 घंटे 36 मिनट

राम नवमी मध्याहन क्षण . दोपहर 12:20 बजे

नवमी तिथि शुरू होती है 12 बजकर 43 मिनट 21 अप्रैल, 2021

नवमी तिथि समाप्त होती है- 12 बजकर 35 पूर्वाह्न 22 अप्रैल, 2021

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Badaam Milkshake: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं रेस्टोरंट स्टाइल बादाम मिल्कशेक

गर्मी में इन पांच लाइट और हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपीज को आप भी करना चाहेंगे ट्राई

Navratri Prasad For Nine Days 2021: नवरात्रि में मां दुर्गा को नौ दिन चढ़ाएं नौ अलग-अलग प्रसाद, यहां जानें पूरी लिस्ट!

Vrat-Special Breakfast: इस नवरात्रि एक बूंद तेल के साथ बनाएं ये व्रत स्पेशल ब्रेकफास्ट रेसिपी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Chaitra Navratri 2021: इस बार नवरात्रि में अपने फेवरेट फलों से बनाएं ये चार मजेदार लस्सी