अब अलीबाबा का रोबोट होटलों में परोसेगा खाना

इस रोबोट का निर्माण अलीबाबा की एआई उत्पाद विकास इकाई अलीबाबा एआई लैब्स ने किया है. 

अब अलीबाबा का रोबोट होटलों में परोसेगा खाना

तस्वीर केवल संदर्भ के ल‍िए.

चीन की ई-टेलर दिग्गज अलीबाबा ने गुरुवार को एक रोबोट पर से परदा हटाया, जो जल्द ही चीन के होटलों में मेहमानों को खाना परोसेगा. कंपनी ने यहां अपने सालाना क्लाउड कंप्यूटिंग कांफ्रेंस 2018 में कहा, "रोबोटिक्स उद्योग दुनिया में क्रांति ला रही है और अलीबाबा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) लैब उद्योग के नए मानक गढ़ते हुए आतिथ्य उद्योग के लिए सर्विस रोबोट लांच करेगा, जो अक्टूबर से उपलब्ध होंगे."

इस रोबोट का निर्माण अलीबाबा की एआई उत्पाद विकास इकाई अलीबाबा एआई लैब्स ने किया है. 

अलीबाबा एआई लैब के महाप्रबंधक लियुआन चेन ने कहा, "यह रोबोट ग्राहकों की जरूरत पूरा करने में लगने वाले समय को कम करेगा. यह स्मार्ट होटल के विकास का अगला कदम है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

होटल में ठहरने वाले मेहमान बोल कर इस रोबोट को बोलकर, टच कर या इशारे से कमांड दे सकेंगे. इसका जवाब रोबो एलीजीनी के माध्यम से देगी. अलीबाबा के स्मार्ट स्पीकर टीमाल जीनी में लगे सॉफ्टवेयर का नाम एलीजीनी है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)