Navratri 1st Day 2021: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा और पेड़े का लगाएं भोग

Shardiya Navratri 1st Day 2021: आज है नवरात्रि का पहला दिन, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं.

Navratri 1st Day 2021: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा और पेड़े का लगाएं भोग

Navratri 1st Day 2021: भक्त मां दुर्गा कि नौ दिनों तक भक्ति भाव से पूजा करते हैं.

खास बातें

  • आज है नवरात्रि का पहला दिन.
  • नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही पवित्र माना जाता है.
  • माता शैलपुत्री को गाय के दूध से बने पेडे़ का भोग लगा सकते हैं.

Shardiya Navratri 1st Day 2021:  आज है नवरात्रि का पहला दिन, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करते हैं. जिसे कलश स्थापना (Kalash Sthapana) भी कहा जाता है. जौ बोने के साथ-साथ कई लोग अखंड ज्योति भी जलाते है. इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) 7 अक्टूबर आज से शुरू होकर 15 अक्टूबर यानि विजय दशमी (Vijay Dashmi) के साथ पूरे होंगे. भक्त मां दुर्गा कि नौ दिनों तक भक्ति भाव से पूजा करते हैं. माना जाता है जो भक्त मां कि भक्ति और श्रद्धा से आराधना करते हैं, मां दुर्गा 9 दिनों तक उनके घरों में विराजमान रहकर उनपर अपनी कृपा बरसाती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों को बहुत ही पवित्र माना जाता है. इन नौ दिनों तक मास, शराब आदि का सेवन नहीं किया जाता. कई लोग इन नौ दिनों तक प्याज, लहसुन का भी सेवन नहीं करते हैं. माता की आराधना करने के लिए कुछ भक्त नौ दिनों तक व्रत का पालन करते हैं. कुछ भक्त फलाहार व्रत करते हैं तो कुछ निर्जला व्रत. नवरात्रि में नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों को अलग-अलग तरह भोग अर्पित किए जाते हैं. 

माता शैलपुत्री स्पेशल भोगः (Mata Shailputri Special Bhog)

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप को गाय के घी और दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. आप माता को गाय के दूध से बने पेडे़ का भोग लगा सकते हैं. पेड़ा एक स्वादिष्ट मिठाई है. जिसे त्यौहारों या खास अवसर पर बनाया जाता है. पेड़े को बनाना बहुत आसान है. इसे आप कम समय में आसानी से बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आपको गाय का दूध, या गाय के दूध से निकाला गया खोया, घी, चीनी, इलायची पाउडर की आवश्यकता होती है. 

shailputri

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है.  

सामग्रीः

  • खोया
  • घी
  • चीनी
  • इलायची पाउडर

विधिः

  • अगर आप घर पर ही खोया बनाना चाहते हैं, तो गाय के दूध को एक पैन में उबालते हुए लगातार चलाते रहे, जब तक यह गाड़ा न हो जाए.
  • एक पैन में घी और खोया को एक साथ डालकर भूनें, जब तक मिक्सचर हल्के भूरे रंग का न हो जाए.
  • इसके बाद इसमें चीनी डालकर मिला लें थोड़ी देर लगातार चलाते रहे, फिर इलायची पाउडर डालकर ठंडा होने के लिए रख दें.
  • जब मिक्सचर ठंडा हो जाए, तो इससे पेड़े बनाएं और भोग में चढ़ाएं.

मां शैलपुत्री मंत्रः (Mata Shailputri Mantra)

या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Sharadiya Navaratri 2021: यहां जाने कब है दुर्गा अष्टमी और उसमें बनाएं ये क्लासिक भोग रेसिपीज
नवरा​त्रि के दौरान कुट्टू के पकौड़े नहीं इस बार बनाएं ये यूनिक स्नैक रेसिपीज
Vrat-Friendly Samosa: नवरात्रि व्रत में बनाएं टेस्टी व्रत फ्रेंडली समोसे
Pumpkin Seeds For Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए कद्दू के बीजों का ऐसे करें सेवन