Shardiya Navratri 2021 Date: जानें कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और नौ भोग

Shardiya Navratri 2021 Date: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पर्व को शुरू होने में बस कुछ दिन बाकि हैं. वैसे तो साल भर में चार नवरात्रि पड़ती हैं. लेकिन धूम-धाम से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को मनाया जाता है.

Shardiya Navratri 2021 Date: जानें कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और नौ भोग

Shardiya Navratri 2021: मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से माता रानी की कृपा बरसती है.

खास बातें

  • इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे हैं.
  • माता की आराधना करने के लिए कुछ भक्त नौ दिनों तक व्रत का पालन करते हैं.
  • माता को नौ दिन अलग-अलग भोग लगाएं जाते हैं.

Shardiya Navratri 2021 Date:  हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है. नवरात्रि के पर्व को शुरू होने में बस कुछ दिन बाकि हैं. वैसे तो साल भर में चार नवरात्रि पड़ती हैं. लेकिन धूम-धाम से चैत्र और शारदीय नवरात्रि को मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर (Shardiya Navratri) से आरंभ हो रहे हैं, जो 15 अक्टूबर यानि विजय दशमी (Vijay Dashmi) के साथ पूरे होंगे. नवरात्रि में मां भगवती के नौ रूपों की आराधना की जाती है. माना जाता है कि शक्ति की साधना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने से माता रानी की कृपा बरसती है. माता की आराधना करने के लिए कुछ भक्त नौ दिनों तक भक्ति भाव से व्रत का पालन करते हैं. कुछ भक्त फलाहार व्रत करते हैं तो कुछ निर्जला व्रत. 

नौ दिन नौ अलग-अलग प्रसादः (Prasad For Nine Days)

नवरात्रि में पहले दिन से लेकर, अंतिम दिन तक मां भगवती को उनका मनपसंद भोग चढ़ाया जाता है. माता को अलग-अलग भोग लगाएं जाते हैं जैसे नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा को गाय के घी से बनी चीजें, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को शहद या शक्कर से बनी चीजें, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को दूध या दूध से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है. चौथे दिन मां कुष्ठमांडा को मालपूआ का भोग लगाया जाता है. पांचवे दिन स्कंदमाता को केले से बनी चीजों का भोग लगा सकते हैं. छठे दिन माना जाता है मां कात्यायनी को शहद और मीठे पान का भोग अति प्रिय है. आठवें दिन मां महागौरी को हलवे और नारियल का भोग लगाया जाता है. और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को खीर, हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है.  

jreoc9p

नौवें दिन मां सिद्धिदात्री को खीर, हलवा पूरी का भोग लगाया जाता है.   

घट स्थापना का शुभ मुहूर्तः

07 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 17 मिनट

सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक का समय शुभ है.

नवरात्रि पूजा सामग्रीः

मां दुर्गा की पूजा के लिए लाल रंग की चुनरी का इस्तेमाल करें. माना जाता है कि मां दुर्गा को लाल रंग अधिक प्रिय है. लाल चुनरी, कुमकुम, मिट्टी का पात्र, जौ, साफ की हुई मिट्टी, जल से भरा हुआ सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का कलश, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग, कपूर, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, पानी वाला नारियल, फूल माला और नवरात्रि कलश मंगा लें. पूजा के लिए आसन का इंतजाम कर लें. आसन ना होने पर आप लाल रंग के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

शारदीय नवरात्रि 2021 तिथियां (Shardiya Navratri 2021)

7 अक्टूबर- गुरुवार को पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की होगी. 
8 अक्टूबर- शुक्रवार को दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी.
9 अक्टूबर- शनिवार को तीसरे दिन मां चंद्रघंटा पूजा व मां कुष्मांडा की पूजा होगी.
10 अक्टूबर- रविवार को चौथे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी.
11 अक्टूबर- सोमवार को पांचवे दिन मां कात्यायनी की पूजा होगी.
12 अक्टूबर- मंगलवार को छठे दिन मां कालरात्रि की पूजा होगी.
13 अक्टूबर- बुधवार को सातवें दिन कन्या पूजन होगा और मां महागौरी की पूजा की जाएगी.
14 अक्टूबर- गुरुवार को आठवें दिन हवन होगा और कन्या पूजन किया जाएगा.
15 अक्टूबर- शुक्रवार को दशमी के दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा.

डॉक्‍टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Food For Diabetes: ये फाइबर रिच फ़ूड डायबिटीज को कंट्रोल करने में करेंगे आपकी मदद
Thyroid Veg Diet: वेजिटेरियन हैं तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर थायराइड को कर सकते हैं कंट्रोल
Butter Chicken Golgappa: क्या आपने अभी तक नहीं आजमाया यह यूनिक कॉम्बो (Recipe Inside)
Post Workout Snacks: वर्कआउट के बाद ले सकते हैं ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स