गर्मियों में त्वचा को न होने दें बेजान, अपनाएं घरेलू नुस्खे...

गमियों का मौसम आ गया है और अपने साथ लाया है पसीना, घमोरियां और बहुत सी त्वचा की परेशानियां. इस मौसम में जहां सबको टेनिंग की चिंता होती है, वहीं त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी भी खो देती है. गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी से चेहरे पर पिंपल्स भी होने लगते हैं...

गर्मियों में त्वचा को न होने दें बेजान, अपनाएं घरेलू नुस्खे...

गमियों का मौसम आ गया है और अपने साथ लाया है पसीना, घमोरियां और बहुत सी त्वचा की परेशानियां. इस मौसम में जहां सबको टेनिंग की चिंता होती है, वहीं त्वचा अपनी प्राकृतिक नमी भी खो देती है. गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी से चेहरे पर पिंपल्स भी होने लगते हैं...

इतनी सारी परेशानियों से कैसे निपटा जाए... कितने ही अच्छे फेशवॉश इस्तेमाल करें या कितने ही पैसे पार्लर में क्यों न खर्च कर दिए जाएं ये दिक्कतें थोड़े दिन बाद फिर लौट आती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इन गर्मियों में कैसे बिना पैसे खर्च करे आप घरेलू नुस्खों से ही रख सकते हैं अपनी त्वचा का ख्याल...

  • झुर्रियों से बचने और कोमल त्वचा के लिए शुद्ध अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा पर चमक आएगी.
  • त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए कच्चे आलू को चेहरे पर रगड़ें.
  • चेहरे को साफ करने के लिए किसी साबुन या सादे पानी की जगह क्लींजर का इस्तेमाल करें.
  • दिन में अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और सोने से पहले अपने इसे धो कर नाइट क्रीम लगाएं.
  • अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो सप्ता‍ह में एक बार तरबूज के रस से चेहरे को साफ करें. 
  • तैलीय त्वचा वाले लोगों को अपना चेहरा मेडिकल साबुन या सादे पानी से धोना चाहिए.
  • तैलीय त्वचा से परेशान हैं, तो अजवायन के जूस में शहद और नीबू या अदर‍क का रस मिला कर चेहरा साफ करें.
  • ककड़ी, अजवायन, बंदगोभी, टमाटर और नीबू तैलीय त्वचा के लिए अच्छे होते हैं. 
  • संतरे का जूस अंदरूनी निखार के लिए बहुत अच्छा होता है. अपने चेहरे, गर्दन, कोहनियों और माथे को इससे साफ करें. 
  • मेथी के पत्ते कील- मुंहासे, त्वचा का रूखापन और झुर्रियों को कम करने में मददगार होते हैं.
  • अगर आपकी आंखें थकी हैं, तो आलू काट कर 20 मिनट तक आंखों पर रख लें. आराम मिलेगा.
  • रूखी त्वचा पर शेविंग करने से बचें. पहले अपनी त्‍वचा को गीला कर लें, उसके बाद ही शेविंग करें.
  • वैक्सिंग के बाद प्यूमिक स्टोन से भी बालों के स्थान को रगड़ें, यह त्वचा की परत पर बालों को बढ़ने से बचाए रखेगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com