NDTV Food Hindi | Updated: April 25, 2019 13:44 IST
Summer Skin Care Tips in Hindi: गर्मी में स्किन केयर टिप्स जानना बहुत जरूरी है.
Summer Skin Care Tips in Hindi: गर्मी में स्किन केयर टिप्स जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि इस मौसम में ग्लोइंग स्किन के उपाय ही त्वचा को नई चमक देते हैं. गर्मियों में त्वचा की देखभाल के उपाय करना हर किसी के लिए जरूरी है. ऐसे में अक्सर लोग स्किन केयर टिप्स फॉर ऑयली स्किन और स्किन की देखभाल के लिए होममेड स्किन केयर टिप्स तलाशते हैं. तो हम आपको बताते हैं इस बारे में. दिन भर की भागदौड़, काम का दबाव और खुद के लिए समय की कमी अक्सर अपना ख्याल न रख पाने की वजहों में शामिल होते हैं. और यह काफी है चेहरे की चमक को कम करने या दिन भर थकान दिखाने के लिए. और इसके बाद हम पार्लर में जाकर खर्च करते हैं खूब सारा पैसा ताकि कुछ समय के लिए हम दिखें तरोताजा, लेकिन कुछ समय बाद चेहरे का हाल फिर वही होता है... तो क्या आप सलून के वो एक्सपेंसिव ट्रिटमेंट हर तीसरे या पांचवे दिन अफोर्ड कर पाते हैं? नहीं न... तो क्यों न रुख किया जाए घर का और वहीं से निकाले जाएं कुछ ऐसे जादूगरी नुस्खे जो आपकी त्वचा को दें लंबे समय तक टिकने वाला निखार...
बेदाग चेहरा और चमकदार बाल, टमाटर करता है ये 5 कमाल...
Vitamin D Foods: विटामिन डी से भरपूर 7 आहार, जो करेंगे विटामिन डी की कमी को दूर
हम इस बात को समझ सकते हैं कि घरेलू नुस्खों से भी बहुत लोग दूर भागते हैं. इसकी वजह होती है इन्हें बनाने में या तैयार करने से जुड़ी परेशानी... लेकिन फिक्र न करें हम आपको बता रहे हैं ऐसे 4 फेसमास्क जो आप बस दो-दो चीजों से ही बना सकते हैं... तो अब देर किस बात की चलिए-
हो सकता है कि आपने कल देर रात तक काम किया हो या लेट नाइट पार्टी के चलते आप समय पर सो न पाए हों, लेकिन सुबह ही बॉस ने क्लाइंट के साथ एक मीटिंग रखी हो, तो आप क्या करेंगे... अब तो आप किसी सलून में भी नहीं जा सकते... ऐसे हालात में आपके लिए टमाटर वरदान से कम नहीं है. आपको टमाटर के साथ नारियल का पानी लेना है इससे बना फेस मास्क आपकी त्वचा को नई और इंस्टेंट चमक देगा.
Must Try Hair Masks: बालों पर बेसन करेगा कमाल, यहां हैं 5 बेस्ट हेयर मास्क...
लहसुन से कैसे कंट्रोल करें ब्लड शुगर या डायबिटीज? लहसुन के फायदे और नुकसान
Summer Skin Problems: गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे
चेहरे पर चमक लाएंगे ये घरेलू फेस पैक आज ही करें ट्राई
कैसे करें इस्तेमाल-
मुहांसे या फुंसी जैसे दाने जब चेहरे पर हो जाते हैं तो यह तनाव देने के लिए काफी साबित होते हैं... गर्मियों में यह बड़े ही आम हैं और ज्यादातर लोग इस समस्या का सामना करते हैं. यह धूल, मिट्टी, गर्मी और ऐसे में त्वचा पर आए ऑयल की वजह से हो सकते हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपनी त्वचा को साफ और नम रखें. इसमें आपकी मदद कर सकता है नींबू का जूस और दालचीनी.
(आपके झड़ते बालों को घना बनाएगी मेथी, जानें कैसे)
Summer Skin Care Tips in Hindi: स्किन ऑयली है वे अक्सर दानों और अपने चेहरे पर इकट्ठे होने वाले ऑयल से परेशान रहते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल-
जिनकी भी स्किन ऑयली है वे अक्सर दानों और अपने चेहरे पर इकट्ठे होने वाले ऑयल से परेशान रहते हैं. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आपकी मदद कर सकता है ऐलोवेरा और हल्दी पाउडर.
(घर के इस कोने में छिपा है पूरा स्पा, ला सकता है खूबसूरती में नई जान...)
Summer Skin Care Tips in Hindi: आपकी मदद कर सकता है ऐलोवेरा और हल्दी पाउडर
कैसे करें इस्तेमाल-
कौन है ऐसा जो जवां-जवां सी त्वचा नहीं चाहता? बाजार में भी आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट भरे पड़े हैं. लेकिन क्या वे सचमुच काम करते हैं यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन यह फेसमास्क इस काम में अच्छा साबित हो सकता है.
Comments( जादूगर है क्रेनबेरी, स्किन में भर देती है नई जान )
Summer Skin Care Tips in Hindi: कौन है ऐसा जो जवां-जवां सी त्वचा नहीं चाहता?
कैसे करें इस्तेमाल-
और खबरों के लिए क्लिक करें.