ब्रश करते समय छोटे बुलबुले बनना है जरूरी वरना...

ब्रश करते समय छोटे बुलबुले बनना है जरूरी वरना...

लंदन:

दंत विशेषज्ञों द्वारा दांत की सफाई में इस्तेमाल किए जाने वाले अल्ट्रासोनिक स्केलर्स (एक प्रकार की दांत साफ करने की मशीन) से छोटे बुलबुले निकलते हैं, जिनकी सफाई प्रक्रिया में अहम भूमिका होती है। यह खुलासा शोधकर्ताओं के ग्रुप ने किया है जिसमें एक भारतीय मूल के शोधकर्ता भी शामिल हैं। इन छोटे बुलबुलों को हाई स्पीड कैमरा की मदद से देखा गया। दांतों की मैल और पथरी को निकालने के दौरान स्केलर्स मशीन के सिरे पर पैदा होने वाले छोटे बुलबुलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दांतों को स्वस्थ रखने के लिए इनकी सफाई जरूरी होती है। 

ब्रिटेन के ब्रिमिंघम विश्वविद्यालय के डेमियन वालेस्ले का कहना है, "इस शोध से हमें यह जानकारी मिली है कि दांत साफ करने वाले मेडिकल औजारों को हम किस प्रकार और बेहतर बना सकते हैं।"

शोधदल के प्रमुख निना व्यास कहती हैं, "सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाले इन औजारों के डिजाइन और शक्ति में बदलाव ला कर हम इन्हें और प्रभावी बना सकते हैं।"

शोधकर्ताओं ने कहा कि अब दांत साफ करने की प्रक्रिया को कम पीड़ादायक और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सकेगा। 


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)