दफ्तर में डेस्क जॉब करने वाले इन उपायों से रह सकते हैं फिट

विशेषज्ञों की राय है कि आप सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और थोड़ा बहुत वर्कआउट जरूर करें.

दफ्तर में डेस्क जॉब करने वाले इन उपायों से रह सकते हैं फिट

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

अगर आप फिट रहना चाहते हैं और जिम जाने में असमर्थ हैं तथा आपका ज्यादातार वक्त डेस्क पर काम करने में बीतता है तो विशेषज्ञों की राय है कि आप सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और थोड़ा बहुत वर्कआउट जरूर करें।

पढ़ें फिटनेस रहने के कुछ खास टिप्स :

अगर आप ज्यादातर ऑफिस में रहते हैं, तो चलना, सैर या साइकिल चलाना बेहतर है। अगर आपका ऑफिस दूर है और आप सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करते हैं तो कुछ स्टॉप पहले उतर जाइए या अपना वाहन है तो उसे ऑफिस से थोड़ी दूरी पर पार्क कीजिए जिससे आप थोड़ी दूर पैदल चल सकें।

 

एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे

Skin Care Tips : बदलते मौसम में यूं रखें स्किन का ख़्याल

Dates Benefits: हड्डियां होंगी मजबूत, त्वचा बनेगी खूबसूरत और उतरेगा हैंगओवर... खजूर के 10 फायदे

Yoga benefits: रोज करेंगे ये 6 आसान योगासन तो शेप में आएगी बॉडी, वजन होगा कम

केले के छिलकों में है गुणों का ऐसा खजाना कि जानकर चौंक जाएंगे आप

 

 

लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करें : इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, यह आपको फायदे के लिए ही है। सीढ़ियों पर चलना सबसे अच्छा व्यायाम है, इसे ऑफिस पहुंचते ही सुबह के समय इसके साथ शाम को ओर जाते हुए और जब भी आपको मीटिंग के लिए दूसरे प्लोर पर जाना हो, तब सीढ़ियों पर ही चलें। यह आपके रक्त संचार में सुधार आएगा और अनावश्यक कैलोरी भी जल जाएगी।

ऑफिस में खुद आसानी से किए जाने वाले कसरत करने चाहिए।

खिंचाव : लंबे समय तक बैठने से मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, जिसे दूर करने के लिए आप अपने घुटने, कमर और छाती की मांसपेशियों का व्यायाम कर सकते हैं।

स्थिरता : एक पैर पर खड़े होना और पेल्विक ब्रिज स्थिरता बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम है।

शक्ति : ऑफिस की कुर्सी पर बैठना और दीवार पर अपने शरीर का धक्का लगाना।

 

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com