पुदीने से बनें ये मजेदार ड्रिंक्स पीने के बाद गर्मी में होगा कूल-कूल एहसास

पुदीना भी बहुत कमाल की चीज़ है, इसे खाने की किसी भी सामग्री में डालने में पर उसका स्वाद तो बदल ही जाता है साथ ही एक बेहतरीन ताजगी का एहसास भी होता है. पुदीने की खास बात यह है कि इसे आसानी से कहीं भी उगाया जा सकता है.

पुदीने से बनें ये मजेदार ड्रिंक्स पीने के बाद गर्मी में होगा कूल-कूल एहसास

खास बातें

  • भारत में पुदीने की चटनी बहुत ही लोकप्रिय है.
  • इसके हरे पत्ते सुंगधित होते है कि मुंह में जाते ही ठंडक महसूस होती है.
  • इसके अलावा पुदीने के अन्य कई लाभ भी हैं.

पुदीना भी बहुत कमाल की चीज़ है, इसे खाने की किसी भी सामग्री में डालने में पर उसका स्वाद तो बदल ही जाता है साथ ही एक बेहतरीन ताजगी का एहसास भी होता है. पुदीने की खास बात यह है कि इसे आसानी से कहीं भी उगाया जा सकता है. भारत में पुदीने की चटनी बहुत ही लोकप्रिय है. इसके ताज़े हरे पत्ते इतने सुंगधित होते है कि मुंह में जाते ही ठंडक महसूस होती है. तभी तो लोग पुलाव या किसी भी स्नैक्स के साथ पुदीने की चटनी सर्व करना पसंद करते हैं. इसके अलावा पुदीने के अन्य कई लाभ भी हैं जिनकी वजह लोग इसे खाना पसंद करते हैं. यह पाचन और इम्युनिटी को बढ़ाता है और मुंह से आने वाली दुर्गन्ध को भी कम करता है. पुदीने का इस्तेमाल आमतौर पर मॉकटेल, कॉकटेल और चटनी में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. इन सब के अलावा ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका उपयोग कर आप अपनी खाने-पीने की चीज़ों में पुदीने को शामिल कर इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं.


यहां हमने पुदीने से तैयार होने वाले कुछ बेहतरीन ड्रिंक्स की लिस्ट बनाई है जिन्हें आप भी आसानी से बनाकर इनका लुत्फ़ उठा सकते हैं:

पेट से जुड़ी हर समस्या को दूर करेंगी रसोई में मौजूद ये जादुई चीजें...

मिंट कीवी लेमनेड 

गर्मी के मौसम में हमें अक्सर कुछ न कुछ ठंडा पीने का मन करता है तो ऐसे में मिंट कीवी लेमनेड एक बेहतरीन ड्रिंक साबित होगा, यह एक बहुत ही रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसमें नींबू और कीवी का बहुत ही बढ़िया टैंगी स्वाद मिलेगा. इसे आप सिर्फ 15 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं.

vjj6fskoमिंट कीवी लेमनेड एक बेहतरीन ड्रिंक साबित होगा.


आइस मिंट एंड लाइम टी

पुदीने और नींबू के रस से मिलाकर बनाई गई यह चाय काफी मजेदार है. गर्मी में अगर आपका चाय पीने का मन करें तो आप इस ठंडी चाय को ट्राई कर सकते हैं. यह एक हेल्दी विकल्प है.

7n7ompj8पुदीने और नींबू के रस से मिलाकर बनाई गई यह चाय काफी मजेदार है.

Healthy Snacks: शाम की चाय बन जाएगी और भी खास इन हेल्दी स्नैक्स के साथ

मिंट लस्सी 

गर्मियों में आमतौर पर सभी लस्सी पीना पसंद करते हैं लेकिन, आज हम लस्सी को थोड़ा अलग फ्लेवर देंगे. दही और पुदीने का इस्तेमाल कर अपने घर बनाएं एक मजेदार लस्सी. मिंट लस्सी के साथ आपको लस्सी का एक अलग और नया फ्लेवर मिलेगा जो आपको पसंद भी आएगा. इसे आप घर आए मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं.

q428ivsगर्मियों में आमतौर पर सभी लस्सी पीना पसंद करते हैं.

मिंट लाइम फिज 

गर्मी में खूब नींबू पानी पिया जाता है, कई लोग सादा नींंबू पानी पीना पसंद करते हैं तो कई उससे बनी शिकंजी. लेकिन आप चाहे तो इस नींबू पानी में थोड़ा मिंट यानि पुदीने का ट्विस्ट देकर बढ़िया मिंट लाइम फिज तैयार कर सकते हैं. यह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे आप कुछ ही मिनट में तैयार कर जब चाहे तब इसका मजा ले सकते हैं.

r8me4s3gयह एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसे आप कुछ ही मिनट में तैयार कर जब चाहे तब इसका मजा ले सकते हैं.

मिंट स्पार्कल

चाय में पुदीने के साथ खीरे और नींबू का टैंगी स्वाद आपको ताजगी भरा एहसास देगा. यह एक झटपट तैयार होने वाली टी रेसिपी है और इस गर्मी के मौसम में आप भी इस मजेदार टी का मजा खुद भी लें साथ ही दूसरों को भी पिलाएं.

7qjmkvagचाय में पुदीने के साथ खीरे और नींबू का टैंगी स्वाद आपको ताजगी भरा एहसास देगा

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये भी पढ़ें -

Summer Diet Tips: पेट की गैस, पाचन और पेट की समस्याओं को दूर करेगा खीरा, पढ़ें खीरा के फायदे

Broccoli Recipe Video: बड़े हों या छोटे, सभी को पसंद आएंगी ब्रॉकली से बनी ये रेसिपीज़

Healthy Diet: हाई-प्रोटीन का स्रोत है यह शाकाहारी रेसिपी, पढ़ें सोया भुर्जी की विधि

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह हैं टॉप 10 प्रोटीन बेस्‍ड फूड, जिन्हें आप रोजाना खा सकते हैं