NDTV Food | Updated: September 12, 2019 11:34 IST
Tips to Control Diabetes: यहां पढ़ें डायबिटीज को कंट्रोल करने के उपाय हिंदी में.
Diet Plans to Control Diabetes: डायबिटीज लेवल, डायबिटीज कंट्रोल, डायबिटीज डाइट, डायबिटीज की दवा, डायबिटीज आहार से जुड़ी बहुत सी जानकारियां लोग तलाशते रहते हैं. अगर आप भी इस बात को लेकर चिंता में हैं और डायबिटीज डाइट चार्ट वेजीटेरियन की तलाश करते हैं, तो आपको इस लेख में उपयोगी जानकारी मिलेगी. डायबिटीज के लिए सही आहार लेना बहुत जरूरी है. आपको यह पता होना चाहिए कि डायबिटीज में क्या खाएं और क्या ना खाएं. शुगर या मधुमेह (Diabetes) मरीज़ के ब्लड शुगर के स्तर के आधार पर पहचाना जाता है. हालांकि इसे पूरी तरह से ठीक करना आसान नहीं है, लेकिन अपनी डाइट (Diabetic Food Chart) में कुछ परिवर्तन करने से इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. खून में अगर शुगर लेवल बढ़ा हो तो ऐसे फलों का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है जिनमें फाइबर की मात्रा ख़ूब हो. खूब सारा पानी पीना भी शुगर लेवल ( Sugar Levels) को ठीक रखने में मदद करता है. शुगर लेवल को ठीक रखने के लिए ऐहतियात बरतनी बहुत ज़रूरी होती है. ऐसा माना जाता है कि जंक फूड और ट्रांस फूड के कम सेवन से शुगर लेवल को ठीक रखा जा सकता है, और ये कुछ हद तक ठीक भी है. शुगर लेवल से जुड़ी कुछ जाकनारियां ऐसी भी हैं जो भ्रम पैदा करने वाली हैं. हालांकि संतुलित भोजन शुगर के मरीजों के लिए नुकसानदायक नहीं है बशर्ते आप ऐसे फूड का ज़्यादा सेवन न करने लगें जो आपके ब्लड शुगर लेवर पर बुरा प्रभाव डालते हैं.
Tulsi Leaves For Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में कैसे काम आती है तुलसी...
Manage High Blood Pressure: क्या हाई बीपी को ठीक करने में मददगार है दही या योगर्ट?
होम्योपैथिक डॉक्टर स्वाति भारद्वाज का कहना है कि ''डायबिटीज में परहेज क्या करें यह भी आपको पता होना चाहिए. इसके साथ ही साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मधुमेह रोगियों के लिए फल खाना बहुत जरूरी है.'' आप मधुमेह आहार तालिका बना सकते हैं. इसके अलावा मधुमेह व्यायाम करने से भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है.
मधुमेह या डायबिटीज होने पर आप नाश्ते में एवाकाडो के दो स्लाइस ले सकते हैं. इसके साथ ही साथ आप उबला अंडा भी ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते हैं.
Diabetes Management: कंट्रोल होगा ब्लड शुगर और डायबिटीज, जानें लहसुन के फायदे
Diabetes Management: डायबिटीज दूर करेगा पपीता, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
Diabetes: ये 3 ड्राई फ्रूट करेंगे ब्लड शुगर लेवल को नेचुरली कंट्रोल
दोपहर का खाना ऐसा हो जो आप आसानी से पचा सकें. इसमें आप सेलेमन के टुकडे या टूना मछली के साथ सलाद ले सकते हैं.
मधुमेह के रोगियों को अपने आहार का खास ख्याल रखना होता है. डायबिटीज रोगी रात के खाने में चना करी और ब्राउन राइज ले सकते हैं.
Plant-Based Diabetes Superfoods: डाइट में करें ये बदलाव और संतुलित करें Blood Sugar Levels
Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...
- हर दिन व्यायाम करें और स्वस्थ आहार का सेवन करें.
- नियमित अंतराल पर अपने रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी करें.
- किसी भी रूप में परिष्कृत चीनी का सेवन न करें, क्योंकि यह रक्त प्रवाह में अधिक आसानी से अवशोषित हो सकता है और आगे की जटिलताओं का कारण बन सकता है.
- ध्यान और योग जैसी गतिविधियों के माध्यम से तनाव को कम करें.
(यह लेख होम्योपैथिक डॉक्टर स्वाति भारद्वाज से बातचीत पर आधारित है.)
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Comments