अनहेल्दी लाइफस्टाइल और याददाश्त के कमज़ोर होने से हो सकता है असमय मृत्यु का खतरा

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और याददाश्त के कमज़ोर होने से हो सकता है असमय मृत्यु का खतरा

लंदन:

हेल्दी फूड खाना, दिन भर बैठकर काम करते रहना, एक्सरसाइज़ न करना, ये सभी चीज़ें अस्वस्थ इंसान का रूप है। हेल्दी लाइफस्टाइल न रहना, याददाश्त कमजोर होना या अनहेल्दी महसूस करना जैसे साइकोलॉजिकल केस में भी असमय मृत्यु आने का खतरा हो सकता है। ये परेशानी ख़ासतौर से मध्यम उम्र वालों और बुजुर्गों में हो सकती है। 6,000 से भी ज़्यादा युवाओं पर किए गए शोध से पता चला है कि अच्छा स्वास्थ्य और काम को करने की स्पीड, मृत्युदर जोख़िम कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

स्विट्जरलैंड में यूनिवर्सिटी ऑफ जेनेवा के वैज्ञानिक स्टीफन ऐश्ले ने कहा कि “दो साइकोलॉजिकल कारण जैसे खराब स्वास्थ्य और युवाओं की मध्यम उम्र, मृत्यु जल्द आने का संकेत बन सकते हैं”। तंबाकू और धूम्रपान के सेवन को भी असमय मृत्यु का खतरा बढ़ाने से जोड़कर देखा गया है।

इस शोध का निष्कर्ष ‘साइकोलॉजिकल साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। स्टीफन का कहना है कि यह रिज़ल्ट उन स्वास्थ्य लोगों को उपयोगी जानकारी दे सकता है, जिन्हें असमय मृत्यु के जोख़िम को पता लगाने के लिए बेहतर तरीकों की ज़रूरत है।
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)