Image Credit: Getty

बेहतरीन रायता रेसिपीज़

Video Credit: Getty

गर्मी में रायता खाने से शरीर को ठंडक और कई तरह के फायदे मिलते हैं. जानते हैं कुछ बेहतरीन रायता रेसिपी के बारे में.

चकुंदर रायता

Image Credit: Getty

दही में उबला हुआ चकुंदर, थोड़ा सा ख़ीरा, प्याज़, नमक और भुने हुए मसाले डालकर इसे तैयार किया जाता है.

अनारदाना रायता

Image Credit: Getty

दही की फ्रेशनेस, अनार के दाने और उसके जूस से बना यह रायता बनाने में आसान होने के साथ ही काफी हेल्दी भी होता है.

खीरा-पालक रायता

दही, खीरे, उबले हुए पालक और भुने मसाले से बनने वाला यह रायता बहुत ही रिफ्रेशिंग और हेल्दी होता है.

Image Credit: Getty

आलू रायता

दही में आलू, प्याज़ और हरी मिर्च डालकर इसे बनाया जाता है. फिर इसे राई, लाल मिर्च और करी पत्ते का तड़का दिया जाता है.

Image Credit: Getty

लौकी रायता

इसे बनाने के लिए लौकी, काला नमक, भुना जीरा और दही की ज़रूरत होती है. इसे गर्मी में खूब चाव से खाया जाता है.

Video Credit: Getty

पाइनएप्पल रायता

इस खट्टे-मीठे स्वाद वाले रायते को दही, पाइनएप्पल, काला नमक और भुने मसाले के साथ तैयार किया जाता है.

Image Credit: Getty

ग्रीन चिली रायता

स्पाइसी खाने के शौकीन हैं, तो इस रायते को ज़रूर ट्राई करें. दही की वजह से हरी मिर्च का स्वाद बैलेंस रहता है.

Image Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Image Credit: Getty