Image Credit: iStock

नवरात्रि स्पेशल
4 लस्सी रेसिपीज

चैत्र नवरात्रि 2021, 13 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. यह 21 अप्रैल को समाप्त होंगे.

Image Credit: iStock

नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान लोग मांस, अनाज, शराब, प्याज़ और लहसुन का सेवन नहीं करते.

Image Credit: iStock

 नवरात्र‍ि में सात्विक भोजन लिया जाता है. जिसमें आलू, साबूदाना, कुट्टू और सिंघाड़े का आटा, दही और दूध से बने उत्पादों का सेवन करते हैं.

Image Credit: iStock

यहां हम बता रहे हैं 4 स्वादिष्ट लस्सी रेसिपीज के बारे में, जिनका आप व्रत के दौरान लुत्फ उठा सकते हैं.

Video Credit: Getty

1. बनाना-वॉलनट लस्सी

इस लस्सी में आपको दही, केले और अखरोट की गुडनेस मिलती है. तिल इस ​लस्सी के स्वाद को और बढ़ा देते हैं.

Video Credit: Getty

2. चीकू लस्सी

यह एक झटपट तैयार होने वाली स्वादिष्ट लस्सी है, जिसमें चीकू को दही, दूध, इलाइची और शहद मिलाकर बनाया जाता है. 

Video Credit: Getty

3. स्ट्रॉबेरी लस्सी

स्ट्रॉबेरी लस्सी नवरा‍त्रि में आपको खूब पसंद आने वाली है. यह बनाने में भी बहुत आसान है.

Video Credit: Getty

4. मैंगो लस्सी

आम फलों का राजा है और आप इस फल से एक बढिया लस्सी बना सकते हैं, इसे बनाना बहुत ही आसान है.

Video Credit: Getty

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

Video Credit: Getty