Image Credit: iStock
ब्रेकफास्ट: जो हीट स्ट्रोक से बचाएगा
नाश्ते में इन चीजों का सेवन कर गर्मियों में लू की चपेट में आने से खुद को बचा सकते हैं.
Video Credit: Getty
गर्मियों में लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए हर दिन छाछ पिएं.
छाछ
Image Credit: iStock
पुदीने के साथ धनिया मिलाकर इसका शरबत तैयार कर ब्रेकफास्ट में पी सकते हैं.
पुदीना और धनिया
Image Credit: iStock
ब्रेकफास्ट में प्याज को शामिल कर शरीर की गर्मी को दूर और लू से खुद को बचा सकते हैं.
प्याज
Image Credit: iStock
खीरे को ब्रेकफास्ट में शामिल कर लू और पानी की कमी से शरीर को बचा सकते हैं.
खीरा
Video Credit: Getty
अंगूर में पानी की मात्रा अच्छी होती है जो लू और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद कर सकते हैं.
अंगूर
Image Credit: iStock
बेल के शरबत का सेवन कर शरीर को गर्मी से बचाने में मदद मिल सकती है.
बेल
Image Credit: iStock
तरबूज को ब्रेकफास्ट में शामिल कर शरीर को गर्मी से बचा सकते हैं, क्योंकि इसमें 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है.
तरबूज
Image Credit: iStock