किचन के कपड़ों या स्‍पंज से क्‍यों आती है बदबू, इन 5 आसान टिप्‍स से पाएं इस स्‍मैल से छुटकारा

Image credit: Unsplash

बदबू का कारण: स्पंज से स्‍मैल आने का मुख्‍य कारण बैक्टीरिया है. एक्सपर्ट कहते हैं स्पंज या कपड़ों से चिपका हुआ खाना बैक्टीरिया को जन्‍म देता है

Image Credit: Pixabay

स्पंज और कपड़े को गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर कुछ देर तक उबालने से बैक्टीरिया मर जाते हैं और इनसे आने वाली स्‍मैल दूर होने लगती है.

डिटर्जेंट

Image credit: Unsplash

स्पंज को कम से कम दो मिनट के लिए गर्म ओवन में रखें. ध्‍यान रखें कि आपको सूखे कपड़े या स्‍पंज को माइक्रोवेव में नहीं रखना है.

माइक्रोवेव

Image credit: Unsplash

गर्म पानी में सिरका और नमक डालकर इसमें स्पंज या गंदे कपड़े को रातभर के लिए भिगो दें. अगले दिन साफ पानी से इन्‍हें धो लें.

नमक और सिरका

Image Credit: Pixabay

ब्लीच में पानी मिलाकर इसमें कपड़े और स्पंज भिगो दें. बाद में अच्छी तरह धो लें. इन्‍हें धूप में सुखाना न भूलें.

ब्लीच

Image credit: Unsplash

कीटाणुनाशक लें और इसे किचन के स्पंज और कपड़े पर छिड़कर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में पानी से इन्‍हें धो लें.

कीटाणुनाशक

Image credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

इन फेमस Tamil Nadu स्ट्रीट फूड को जरूर करें ट्राई, मिलेगा कभी न भूलने वाला यम्‍मी टेस्‍ट