Image Credit: Getty
खोया असली है या नकली
त्योहारों का मौसम...
Image credit: Getty
दीवाली पांच दिनों के त्योहारों का समूह है. इनमें धनतेरस, छोटी दीवाली (नर्क चतुर्दशी), दीवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज आते हैं.
खोया है ज़रूरी...
Image credit: Getty
इस बार लोग घरों में मिठाइयां बना रहे हैं. ऐसे में बाज़ार से खोया लाने से पहले यह समझना ज़रूरी है कि मिलावटी खोये की पहचान कैसे करें.
नकली और असली खोये का फर्क
Image credit: Getty
तरीका नंबर 1 : मावा परखने के लिए पानी में डालकर फेंटें, नकली मावा दानेदार टुकड़ों में अलग हो जाएगा.
तरीका नंबर 2
Image credit: Getty
आप चखकर भी फर्क समझ सकते हैं. असली मावा से कच्चे दूध जैसा स्वाद आएगा, जबकि मिलावटी खोये में घी जैसा स्वाद हो सकता है.
तरीका नंबर 3
Image credit: Getty
चीनी आपको बता सकती है कि मावा मिलावटी है या नहीं. मावे में थोड़ी चीनी डालकर गर्म करें. अगर वह पानी छोड़ने लगे तो खोया नकली है.
तरीका नंबर 4
Image credit: Getty
2 ग्राम मावा को 5 मिलीलीटर गर्म पानी में घोल लें और ठंडा होने दें. इसमें आयोडीन सॉल्यूशन डालें. नकली खोये का रंग नीला हो जाएगा.
नकली खोये के नुकसान
Image credit: Getty
नकली खोये का सेवन किडनी पर बुरा असर डालता है. यहां तक कि नकली खोये से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का भी खतरा हो सकता है.
नुकसान
Image credit: Getty
नकली खोये में यूरिया समेत साबुन के प्रोडक्ट मिले होते हैं, जिनसे उल्टी, दस्त और पेटदर्द जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
और रेसिपीज के लिए विज़िट करें
Image Credit: Getty
food.ndtv.com/hindi