Image Credit: Getty
  ऑमलेट 
 बनाने के 6 अनोखे अंदाज़
          बहुत से लोग अंडे के शौकीन होते हैं. यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत है. इसे उबालकर, भुर्जी या ऑमलेट बनाकर लोग रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं.
    Image Credit: Getty
            खाने में वेरिएशन सभी को पसंद है. चलिए, यहां जानते हैं कि कैसे आप अपने फेवरेट ऑमलेट को बना सकते हैं अलग-अलग तरीकों से.
    Video Credit: Getty
          यह स्पेन की डिश है, और नाश्ते के लिए बहुत अच्छा विकल्प है.
 स्पैनिश ऑमलेट
    Image Credit: Getty
            प्याज़, पार्मेज़ान और पार्स्ली इसे स्पेशल बनाने का काम करती हैं. इस सनडे ब्रेकफास्ट में इस ऑमलेट को ज़रूर ट्राई करें.
 चीज़ अनियन ऑमलेट
    Video Credit: Getty
          यह काफी मसालेदार होता हैं. इस ऑमलेट को ब्रेकफास्ट में ब्रेड के अलावा रोटी या परांठे के साथ भी खा सकते हैं.
 मसाला ऑमलेट
    Image Credit: Getty
          जल्दी में रहने वालों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. यह बनाने में जितना आसान है, खाने में भी उतना स्वादिष्ट है.
 मेडिटेरेनियन ऑमलेट
    Image Credit: Getty
          ओट्स प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. अंडे के साथ मिलाकर बनने वाला ऑमलेट हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन होगा.
 ओट्स मसाला ऑमलेट
    Image Credit: Getty
          तो अगर आप भी ऑमलेट खाने के शौकीन हैं और एक ही तरीके से बना ऑमलेट खाकर बोर हो गए हैं, तो इन रेसिपीज़ को ज़रूर ट्राई करें.
    Image Credit: Getty
          यहाँ क्लिक करें 
 Image Credit: Getty