Image Credit: istock

कैसे बनाएं
बूंदी के लड्डू

बूंदी के लड्डू के लिए सामग्री

बेसन
घी
कुटे काजू
पिस्ता
चीनी
केसर
इलायची

Image Credit: istock

त्योहारों का मौसम आ चुका है, ऐसे में अगर आप बाज़ार के बजाय घर पर ही बूंदी के लड्डू बनाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प होगा.

Image Credit: istock

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

बर्तन में बेसन, घी डालकर मिला लें.

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

फिर ज़रा-सा पानी डालें और पेस्ट तैयार कर लें.

शुगर सिरप बनाएं

एक बर्तन में चीनी और पानी उबाल लें. इसमें केसर, इलायची डालकर सिरप तैयार करें.

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

कड़ाही में घी गर्म करें. इसमें कुटे काजू, पिस्ता डालकर भून लें.

घी गर्म करें. बड़े छेदों वाली छलनी लेकर बेसन का पेस्ट इस पर डालें. छोटी-छोटी बूंदी तल लें.

बूंदी बनाएं

इस बूंदी में भुने मेवे डालें.

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

बूंदी और मेवे के मिश्रण को शुगर सिरप में डालें और अच्छी तरह मिला लें. 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

अब हाथों से बूंदी के लड्डू तैयार करें.

बूंदी के लड्डू बनाने की विध‍ि

Image Credit: istock

और रेसिपीज के लिए विज़िट करें

क्लिक करे