Image Credit Getty

 जब मेथी मिलेगी 

चिकन संग

जमेगा रंग

Image Credit iStock

मुख्य सामग्री 

दालचीनी पाउडर

प्याज़

दही

चिकन

अन्य सामग्री

लहसुन

अदरक

ब्लैक पैपर

व्हाइट पेपर

इलायची पाउडर

हरी मेथी

Image Credit iStock

Image Credit Getty

अन्य सामग्री

नमक

नींबू का रस

जीरा

अदरक लहसुन पेस्ट

हरी मिर्च

हरा धनिया

एक कटोरे में मेथी लें और उसमें नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. फिर इसे साफ पानी से धो लें.

कैसे बनाएं

अब चिकन में नमक, नींबू का रस, व्हाइट पैपर, अदरक लहसुन का पेस्ट और ब्लैक पैपर डालें.

कैसे बनाएं

इसे अच्छी तरह मिला लें. सारा मसाला एकसार चिकन में मिला जाना चाहिए.

कैसे बनाएं

अब पैन में तेल गर्म करें. इसमें जीरा और लहसुन डालें.

कैसे बनाएं

अब इसमें प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें.

कैसे बनाएं

फिर इसमें मेथी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

कैसे बनाएं

अब इसमें अदरक, हरी मिर्च डालकर मिलाएं.

कैसे बनाएं

फिर इसमें दही डालें और मिलाएं.

कैसे बनाएं

फिर इसमें चिकन डालकर तब तक पकाएं जब तक इसका पानी पूरी तरह पक न जाए.

कैसे बनाएं

अब इसमें इलायची पाउडर और दालचीनी पाउडर डालकर मिलाएं

कैसे बनाएं

हरे धनिया से गार्निश कर सर्व करें.

कैसे बनाएं

यहाँ क्लिक करें 

Image Credit iStock

food.ndtv.com/hindi